इस म्यूचुअल फंड कंपनी के IPO में रिटेल निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी, GMP में भी दिखी तेजी, लिस्टिंग गेन के संकेत?

Canara Robeco Asset Management Ltd. अपना IPO लेकर आई है. यह एक बुक बिल्ड इश्यू है जिसकी कुल वैल्यू 1,326.13 करोड़ रुपये है. यह कंपनी Canara Bank और Orix Corporation Europe N.V. के बीच जॉइंट वेंचर है. कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है. चलिए जानते हैं IPO के दूसरे दिन कितना हुआ सब्सक्राइब और क्या है GMP का हाल.

केनरा बैंक रोबेका आईपीओ Image Credit: FreePik

म्यूचुअल फंड चलाने वाली कंपनी Canara Robeco Asset Management Ltd. अपना IPO लेकर आई है. यह एक बुक बिल्ड इश्यू है जिसकी कुल वैल्यू 1,326.13 करोड़ रुपये है. अगर आप भरोसेमंद ब्रांड के साथ फाइनेंशियल सेक्टर में निवेश का मौका ढूंढ रहे हैं, तो चलिए जानते हैं IPO के दूसरे दिन कितना हुआ सब्सक्राइब और क्या है GMP का हाल.

इश्यू डिटेल

इस IPO में कंपनी 4.99 करोड़ शेयर बेच रही है, जिसकी कुल कीमत 1,326.13 करोड़ रुपये है. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, यानी कंपनी को इससे नया पैसा नहीं मिलेगा, बल्कि मौजूदा शेयरहोल्डर्स अपने शेयर बेचेंगे.

इश्यू की तारीखें

कितना है प्राइस बैंड और लॉट साइज?

केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट का प्राइस बैंड 253 से 266 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 56 शेयर हैं.
रिटेल निवेशक के लिए न्यूनतम निवेश 14,896 रुपये (56 शेयर) है, जबकि अधिकतम निवेश 13 लॉट यानी 1,93,648 रुपये (728 शेयर) है. sHNI (छोटे हाई नेटवर्थ इन्वेस्टर्स) के लिए 14 लॉट हैं, जबकि बड़े HNI के लिए न्यूनतम लॉट 68, जिसके लिए निवेशक को 10.13 लाख रुपये निवेश करना होगा.

क्या है सब्सक्रिप्शन हाल?

IPO खुलने के दूसरे दिन यानी 10 अक्टूबर 2025 को शाम 5 बजे तक मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. इश्यू को कुल 0.44 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है. रिटेल इन्वेस्टर्स से 0.74 गुना, नॉन-इंस्टिट्यूशनल से 0.53 गुना, जबकि क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल से अभी तक 0.00 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है यानी रिटेल निवेशकों की रुचि कुछ ज्यादा दिख रही है, जबकि बड़ी संस्थाएं अभी तक ज्यादा एक्टिव नहीं हुई हैं.

क्या है GMP का हाल?

चित्तौड़गढ़ साइट के मुताबिक, 10 अक्टूबर 2025 की शाम 5 बजे तक इस IPO का GMP 30 रुपये है. अगर इसे ऊपरी प्राइस 266 रुपये में जोड़ें, तो अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 296 रुपये हो सकता है. यानी निवेशकों को 11.28 फीसदी का लाभ मिल सकता है. अब तक इश्यू का अधिकतम GMP 35 रुपये रहा है, जो IPO खुलने से एक दिन पहले था.

कंपनी के बारे में

केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट की स्थापना 1993 में हुई थी. यह कंपनी Canara Bank और Orix Corporation Europe N.V. के बीच जॉइंट वेंचर है. कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है. Canara Robeco कई तरह के निवेश ऑप्शन पेश करती है, जैसे इक्विटी, डेट और हाइब्रिड स्कीम्स. कंपनी की मौजूदगी 23 शहरों, 14 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में है, जिसमें 25 शाखाओं के जरिए ग्राहकों को सेवाएं दी जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें- मेडिकल टेक सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी लाएगी ₹925 करोड़ का IPO, 65 देशों में फैला बिजनेस; DRHP किया फाइल