ये दिग्‍गज टू-व्‍हीलर कंपनी ला रही 1200 करोड़ का IPO, फ्रेश इश्‍यू और OFS से जुटाएगी रकम, BMW, Ducati हैं क्‍लाइंट्स

देश की दिग्‍गज टू-व्‍हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटर्स जल्‍द ही अपना आईपीओ मार्केट में लाने वाली है. इसके लिए कंपनी को सेबी से मंजूरी मिल गई है. कंपनी आईपीओ से 1200 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. तो कितने शेयर किस कैटेगरी में होंगे रिजर्व, कितने शेयरों की होगी पेशकश, चेक करें डिटेल.

hero motors के आईपीओ को सेबी से मिली मंजूरी Image Credit: money9

Hero Motors IPO: आईपीओ मार्केट में जल्‍द ही देश की दिग्‍गज टू व्‍हीलर निर्माता कंपनी की एंट्री होने वाली है. जिसका नाम Hero Motors है. इसे भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से अपना पहला इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है. कंपनी इसके जरिए ₹1,200 करोड़ रुपये जुटाने की प्‍लानिंग बना रही है. इस IPO में फ्रेश इश्‍यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों शामिल होंगे.

ये इंवेस्‍टर्स बेचेंगे हिस्‍सा

OFS के तहत ₹390 करोड़ के शेयर OP मुन्‍जल होल्डिंग्स बेचेगी, जबकि भग्‍योदय इनवेस्‍टमेंट्स और हीरो साइकिल्‍स ₹5-₹5 करोड़ के शेयर बेचेगी. वर्तमान में प्रमोटर्स की कंपनी में 91.65% हिस्सेदारी है.

कितना हिस्‍सा होगा रिजर्व?

Hero Motors के IPO में ₹800 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹400 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. इसकी फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है. IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित रहेगा, 15% नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों के लिए और 35% रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है.

प्री-आईपीओ राउंड की भी तैयारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरो मोटर्स ₹160 करोड़ तक का प्री-IPO प्लेसमेंट भी कर सकती है. कंपनी आईपीओ लॉन्‍च करने से पहले भी पैसे जुटाने की तैयारी में है. अगर ऐसा होता है, तो फ्रेश इश्यू का साइज घट सकता है.

कहां होगा फ्रेश इश्यू का इस्तेमाल?

कौन हैं IPO के लीड मैनेजर्स?

ICICI Securities, DAM Capital Advisors और JM Financial इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. वहीं, KFin Technologies रजिस्ट्रार की भूमिका निभाएगी.

यह भी पढ़ें: फिनटेक दिग्‍गज BharatPe लाएगी IPO, इससे पहले 1200 करोड़ जुटाने का प्लान! Paytm से होगा मुकाबला

कंपनी की ताकत

कंपनी के पास भारत, यूके और थाईलैंड में कुल 6 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. यह दो-पहिया वाहनों के लिए इंजन और ट्रांसमिशन पार्ट्स बनाती है और BMW, Ducati, Harley-Davidson जैसी वैश्विक कंपनियों को अपने क्‍लाइंट्स की सूची में गिनती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.