खुलने से पहले आग बना इस IPO का GMP, लिस्टिंग के साथ हो सकती है ₹70000 की कमाई; जानें डिटेल्स

SME सेगमेंट में इस कंपनी का IPO 13 जनवरी को खुलने जा रहा है और इससे पहले ही ग्रे मार्केट में इसका प्रदर्शन मजबूत नजर आ रहा है. 149 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड के मुकाबले GMP 35 रुपये तक पहुंच चुका है, जिससे निवेशकों को अच्छी लिस्टिंग गेन की उम्मीद है. जानें कौन-कितने लॉट के लिए बोली लगा सकता है और उसे कितना खर्च करना पड़ेगा.

आईपीओ के जीएमपी ने मचाया है धमाल. Image Credit: Getty image

INDO SMC IPO GMP Surges: प्राइमरी बाजार का माहौल वापस से गुलजार होता हुआ दिख रहा है. मेनबोर्ड सहित SME सेगमेंट में कई कंपनियां एंट्री को तैयार बैठी हैं. इसी कड़ी में आज हम एसएमई सेगमेंट की एक कंपनी जिसका नाम INDO SMC है, की बात करने वाले हैं. कंपनी का इश्यू मंगलवार, 13 जनवरी को खुलने वाला है. आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट पर IPO दमदार प्रीमियम के साथ लिस्टिंग गेन के संकेत दे रहा है. आइए विस्तार से कंपनी से लेकर इश्यू तक के बारे में बताते हैं.

IPO के बारे में

INDO SMC का आईपीओ मंगलवार, 13 जनवरी को खुलकर शुक्रवार, 16 जनवरी को बंद हो जाएगा. इस इश्यू के जरिये कंपनी कुल 92 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 5 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व रखे गए हैं यानी नेट पब्लिक इश्यू 87 करोड़ रुपये है. इश्यू के लिए कंपनी ने 141 रुपये से 149 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. वहीं, एक लॉट में कुल 1000 शेयर शामिल हैं. कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू वाला है. यानी इससे कोई भी अपनी हिस्सेदारी कम नहीं कर रहा है.

कौन-कितने लॉट के लिए लगा सकता है दांव?

इश्यू में दांव लगाने के लिए अलग-अलग कैटेगरी पर निवेश कैप है. उसके मुताबिक, रिटेल निवेशक कम से कम और ज्यादा से ज्यादा 2 लॉट के लिए दांव लगा सकता है. यानी उसे 2000 शेयर की खरीदारी करनी होगी जिसके लिए 2,98,000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. इससे इतर, S-HNI ज्यादा से ज्यादा 6 और कम से कम 3 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. जिसके लिए उन्हें कम से कम 4,47,000 और ज्यादा से ज्यादा 8,94,000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.

क्या है GMP का हाल?

ग्रे मार्केट पर कंपनी का इश्यू 7 जनवरी को लिस्ट हो गया था. पहले दिन से ही आईपीओ का जीएमपी 25 रुपये पर पहुंच गया. तीसरे दिन वह बढ़कर 31 हुआ. आज यानी 10 जनवरी को प्रीमियम उछल कर 35 रुपये पर आ गया. मौजूदा संकेतों की माने तो लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 35 रुपये और प्रति लॉट 35000 रुपये का मुनाफा हो सकता है. चूंकि, दांव लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 2 लॉट की खरीदारी करनी होगी. इस आधार पर लिस्टिंग के साथ 2 लॉट के हिसाब से निवेशकों को 70,000 रुपये का मुनाफा संभावित है.

क्या करती है कंपनी?

INDO SMC Ltd एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो इलेक्ट्रिकल, इंडस्ट्रियल और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स डिजाइन और तैयार करती है. कंपनी एनर्जी मीटर के लिए एनक्लोजर बॉक्स, हाई और लो टेंशन करंट व पोटेंशियल ट्रांसफॉर्मर, LT/HT डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स व पैनल, FRP ग्रेटिंग, जंक्शन बॉक्स, फीडर पिलर और पावर डिस्ट्रीब्यूशन व सर्किट प्रोटेक्शन से जुड़े स्विचगियर बनाती है. प्रोडक्ट की क्वालिटी बनाए रखने के लिए कंपनी के पास इन-हाउस टेस्टिंग लैब हैं. INDO SMC की चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में स्थित हैं, जिनमें अहमदाबाद की यूनिट SMC और FRP प्रोडक्ट्स के लिए एडवांस मशीनरी से लैस है.

ये भी पढ़ें- NSE IPO पर आया बड़ा अपडेट, जल्द मिल सकता है रेगुलेटरी से ग्रीन सिग्नल; SEBI चेयरमैन ने दिए संकेत

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.