IKS Health IPO को दूसरे दिन मिला 2.6 गुना सब्सक्रिप्शन, जानें कहां तक पहुंचा GMP

IKS Health IPO में रिटेल और संस्थागत दोनों निवेशकों ने काफी रुचि दिखाई है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP और संभावित लिस्टिंग प्राइस इसे एक अच्छा ऑप्शन बना रहे हैं. अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं, जानें इसे कितना सब्सक्रिप्शन मिला और इसका जीएमपी कितना है?

दूसरे दिन IKS IPO को 2.6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला Image Credit: Canva

Inventurus Knowledge Solutions Limited GMP: इंवेंचुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड यानी IKS Health का आईपीओ 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. दूसरे दिन भी इसे निवेशकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. ग्रे मार्केट में भी प्रदर्शन बेहतर है. चलिए आपको बताते हैं दूसरे दिन इसे कितना सब्सक्रिप्शन मिला और इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम कहां पहुंचा?

Inventurus Knowledge Solutions Limited (IKS Health) अपने IPO के जरिए 2,497.92 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल यानी OFS है, जिसमें 1.88 करोड़ शेयर बेचे जा रहे हैं.  

IPO की डिटेल  

सब्सक्रिप्शन स्टेटस  

पहले दिन इसे 1.36 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और दूसरे दिन QIBs ने 1.89 गुना सब्सक्राइब किया, NIIs ने 3.13 गुना सब्सक्राइब किया, रिटेल निवेशकों ने 4.26 गुना सब्सक्राइब किया यानी दूसरे दिन कुल 2.66 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

IPO में बड़े निवेशकों यानी QIBs की रुचि लगातार बढ़ रही है, दूसरे दिन NIIs का सब्सक्रिप्शन बढ़कर 3.13 गुना हो गया है, रिटेल कैटेगरी का सब्सक्रिप्शन 4.26 गुना है जो बताता है कि छोटे निवेशक IPO में काफी रुचि ले रहे हैं.  

यह भी पढ़ें: अमेरिका में लिस्टेड हैं भारत की ये कंपनियां

क्या करती है कंपनी?

Inventurus Knowledge Solutions (IKS Health) कंपनी साल 2006 में शुरू हुई थी. यह हेल्थकेयर कंपनियों के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव और डॉक्यूमेंटेशन संबंधित काम करती है. इसकी खासियत वर्चुअल मेडिकल स्क्राइबिंग, क्लीनिकल सपोर्ट और हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके मरीजों और डॉक्टर्स के बीच प्रोसेस को सरल बनाने का है.  

कहां तक पहुंचा GMP

IKS Health IPO के GMP की बात करें तो 13 दिसंबर के हिसाब से इसका GMP 375 रुपये हो सकता है. इस हिसाब से इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 1704 रुपये हो सकती है. इसका मतलब 28.22% प्रॉफिट की संभावना है.