आज से बाजार में दस्तक दे रहे हैं Belrise Industries और Dar Credit and Capital के IPO, जानें क्या है GMP
21 मई 2025 से दो IPO बाजार में आ रहे हैं. Belrise Industries और Dar Credit and Capital. Belrise एक मेनबोर्ड इश्यू है जो 2,150 करोड़ रुपये जुटाएगा, जबकि Dar Credit SME प्लेटफॉर्म पर 25.66 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू ला रही है.

Belrise Industries IPO and Dar Credit and Capital IPO: इन्वेस्टर्स के लिए 21 मई 2025 से दो नए IPOs खुल गए हैं, जिनमें एकमैन्युफैक्चरिंग कंपनी Belrise Industries है और दूसरी फाइनेंशियल सर्विस कंपनी Dar Credit and Capital. एक मेनबोर्ड इश्यू है और दूसरा SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगी. दोनों ही पब्लिक इश्यू 23 मई तक खुले रहेंगे और अलग अलग सेगमेंट्स में निवेश के अवसर देंगे.
Belrise Industries IPO
Belrise Industries एक ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी है जो 2150 करोड़ रुपया का फंड जुटाने के लिए IPO ला रही है. कंपनी केवल फ्रेश इश्यू ला रही है, जिसमें 238.9 मिलियन शेयर जारी होंगे. इस IPO में QIBs के लिए 50 फीसदी, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 फीसदी और NII के लिए 15 फीसदी रिजर्व है.
कितनी है GMP
Belrise Industries IPO का प्राइस बैंड 85 से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस इश्यू के लिए एक लॉट में 166 शेयर होंगे, यानी न्यूनतम निवेश राशि 14940 रुपये होगी. अलॉटमेंट की तारीख 26 मई 2025 तय की गई है, जबकि शेयरों की लिस्टिंग 28 मई 2025 को BSE और NSE पर होगी. इसकी GMP 21 मई 11:40 तक गिरावट के सात 13.75 रुपया है.
क्या करती है कंपनी
कंपनी इस इश्यू से जुटाई गई कैपिटल का इस्तेमाल अपने कर्ज को चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी. Belrise Industries ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए चेसिस, बॉडी पार्ट्स, सस्पेंशन सिस्टम और एग्जॉस्ट सिस्टम जैसे प्रोडक्ट बनाती है.
ये भी पढ़ें– Leela Hotels IPO: 26 मई को खुलेगा 3,500 करोड़ वाला आईपीओ,12 होटल और 67 रेस्तरां चलाती है कंपनी
Dar Credit and Capital IPO
Dar Credit and Capital Ltd का IPO SME सेक्टर में आ रहा है. कंपनी 25.66 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 42.76 लाख इक्विटी शेयर जारी कर रही है. इसका प्राइस बैंड 57 से 60 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस इश्यू में एक लॉट में 2000 शेयर होंगे, जिससे न्यूनतम निवेश राशि 120000 रुपये होगी.
यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है और इसकी लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर की जाएगी. इस इश्यू में मार्केट मेकर के लिए 2.16 लाख शेयर रिजर्व रखे गए हैं. इसकी GMP 21 मई 11:40 तक 15 रुपया है. Dar Credit एक फाइनेंशियल सेवाओं से जुड़ी कंपनी है और इस इश्यू के बाद इसकी कुल शेयर कैपिटल बढ़कर 1.42 करोड़ हो जाएगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Aegis Vopak का 2800 करोड़ का IPO: 26 मई को होगा ओपन, जानें प्राइस बैंड और बाकी डिटेल्स

IPO की आएगी सुनामी, अगले 6 महीने में 200 कंपनियां फाइल करेंगी DRHP, जानें कैसे बदला ट्रेंड

Leela Hotels IPO: 26 मई को खुलेगा 3,500 करोड़ वाला IPO, चलाती हैं 12 होटल, तय हुआ प्राइस बैंड
