Lakshya Powertech IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, एंट्री के साथ लगा अपर सर्किट, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले
लक्ष्य पावरटेक के शेयर एनएसई पर अपने प्राइस बैंड 180 रुपये से करीब 90 फीसदी प्रीमियम के साथ 342 रुपये पर लिस्ट हुए. बाद में इसमें अपर सर्किट भी लग गया, जिससे निवेशकों को पहले ही दिन 100 फीसदी का रिटर्न मिला.

लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड के आईपीओ की बुधवार को मार्केट में धमाकेदार एंट्री हुई. कंपनी के शेयर एनएसई पर अपने प्राइस बैंड 180 रुपये से करीब 90 फीसदी प्रीमियम के साथ 342 रुपये पर लिस्ट हुए. इतना ही नहीं लक्ष्य पावरटेक के शेयर लिस्ट होते ही जबरदस्त तेजी के साथ अपने अपर सर्किट पर पहुंच गए. इसमें 5 फीसदी का उछाल आया, नतीजतन शेयर के दाम बढ़कर 359.10 रुपये के हाई पर पहुंच गया. ऐसे में इस आईपीओ ने लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों को 100 फीसदी का मुनाफा कराया, जिससे उनकी चांदी हो गई.
लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड का आईपीओ बोली के लिए 16-18 अक्टूबर तक के लिए खुला था. इसका प्राइस बैंड 180 रुपये तय किया गया था. कंपनी का लक्ष्य 27,72,800 लाख शेयरों के फ्रेश इश्यू के जरिए बाजार से 49.91 करोड़ रुपये जुटाना है. आईपीओ में रिटेल निवेशक न्यूनतम 800 शेयरों के लॉट के लिए बोली लगा सकते थे, जिसके लिए न्यूनतम निवेश 1,44,000 रुपये का था.
कितना हुआ सब्सक्राइब?
लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड के आईपीओ को तीन दिन में 573.36 गुना सब्सक्राइब किया गया था. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 49.91 करोड़ रुपये के आईपीओ को 7,25,520 शेयरों के मुकाबले 1,08,31,63,200 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. सबसे ज्यादा सब्सक्राइब करने वालों में संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की हिस्सेदारी रही, उन्होंने 212.18 गुना सब्सक्राइब किया, जबकि रिटेल निवेशकों (आरआईआई) को 590.26 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
क्या करती है कंपनी?
लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड की स्थापना 2012 की है. इसने मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल सर्विसेज में विशेषज्ञता वाले इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और कमीशनिंग (ईपीसीसी) सर्विस प्रोवाइडर के रूप में शुरुआत की थी, बाद में इसने गैस से चलने वाले पावर प्लांट और बड़े पैमाने पर बिजली प्रोडक्टशन परियोजनाओं के लिए संचालन और रखरखाव को भी शामिल किया.
Latest Stories

SEBI ने RITE Water सहित 5 कंपनियों के IPO को दी मंजूरी, वीवर्क के ड्राफ्ट का भी किया रिव्यू

Smartworks IPO Review: निवेशकों को SBI Securities ने दी ‘अवॉइड’ करने की सलाह, बताई ये वजह

Meta Infotech IPO पर टूट पड़े निवेशक, 166 गुना हुआ सब्सक्राइब; जानें GMP का हाल
