SME सेगमेंट में जल्द खुलेगा Lamosanic India का IPO, कंपनी ने प्राइस बैंड का किया ऐलान

अगले सप्ताह एसएमई सेगमेंट में Lamosanic India अपना आईपीओ बाजार में खोलने जा रही है. कंपनी ने आईपीओ के प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है. जानें इस आईपीओ की सभी डिटेल्स...

SME सेगमेंट में जल्द खुलेंगे सात आईपीओ Image Credit: Getty image

मुंबई स्थित कंपनी Lamosanic India अपने आईपीओ को बाजार में ओपन करने के लिए तैयार है. कंपनी का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 21 नवंबर से बाजार में ओपन होगा. यह आईपीओ SME सेगमेंट में अगले हफ्ते खुलने वाला दूसरा आईपीओ होगा, इससे पहले C2C एडवांस्ड सिस्टम्स की पेशकश भी बाजार में आएगी.

आईपीओ की डिटेल्स

लामोसैक इंडिया इस आईपीओ के माध्यम से 61.2 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी ने 30.6 लाख इक्विटी शेयरों की पेशकश की है. कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 200 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी का यह शेयर पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा.

21 नवंबर को खुलने के बाद आईपीओ 26 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा.कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर 29 नवंबर से होगी.

600 शेयरों का एक लॉट

कंपनी का आईपीओ का लॉट साइज 600 शेयरों का है. यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,20,000 रुपए की बुकिंग करनी होगी. आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है और बाकी हिस्सा अन्य के लिए खुला रहेगा. इस आईपीओ को संभालने के लिए इन्वेंचर मर्चेंट बैंकर सर्विसेज को बुक-रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है.

आईपीओ का उद्देश्य

कंपनी आईपीओ से जुटाए पैसे में से 59.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल बढ़ाने, इनऑर्गेनिक ग्रोथ और अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में करेगी.

यह भी पढ़ें: NTPC Green IPO में इन शेयर धारकों को मिलेगा डिस्काउंट, जानें लास्ट डेट और ताजा GMP

क्या करती है कंपनी?

कंपनी फ्लश डोर्स, डेकोरेटिव लैमिनेट्स, एक्रिलिक शीट्स, प्रिंटिंग पेपर और प्लाईवुड जैसे प्रोडक्ट का व्यापार करती है. कंपनी ने सितंबर 2023 में मुंबई में एक वर्कशॉप स्थापित कर अपनी मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी. यह प्रोडक्ट लामोसैक ब्रांड नाम के तहत B2B ग्राहकों को बेचती है.