Meesho के GMP ने मचाई धूम, निवेश से पहले जानें हर डिटेल
Meesho के IPO का खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में जोरदार जलवा देखने को मिल रहा है. मजबूत GMP निवेशकों में उत्साह बढ़ा रहा है, जो शानदार लिस्टिंग गेन के संकेत दे रहा है. बड़ी फंडिंग योजना और तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स बाजार के चलते यह इश्यू खास चर्चा में है. ऐसे में क्या Meesho के IPO में निवेश करना फायदेमंद रहेगा या नहीं आइए जानते हैं इस वीडियो में.
Meesho के को-फाउंडर और CEO विदित आतरे के पास कंपनी के 47.25 करोड़ शेयर हैं, यानी उनके पास कंपनी की 11.1 फीसदी हिस्सेदारी है. आईपीओ से पहले प्रति शेयर इनकी कीमत सिर्फ 0.06 रुपये थी. इस हिसाब से 47.25 करोड़ शेयर के दाम 2.84 करोड़ रुपये थे. अब 111 रुपये के दर से कुल शेयरों की कीमत 5,245 करोड़ रुपये हो गई है. यानी पहले के 2.84 करोड़ रुपये से यह 1,800 गुना बढ़ गया है.




