Mobikwik IPO: 572 करोड़ के आईपीओ का प्राइस बैंड तय, कम से कम इतना लगाना होगा पैसा

डिजिटल पेमेंट फर्म मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ 11 दिसंबर से खुलने जा रहा है. ऐसे में कंपनी ने इसका प्राइस बैंड तय कर दिया है तो कितनी होगी शेयर की कीमत यहां करें चेक.

mobiwik ipo का कितना है GMP? Image Credit: freepik

आईपीओ से कमाई करना चाहते हैं तो निवेशकों के लिए एक और मौका है. दरअसल डिजिटल पेमेंट फर्म मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (Mobikwik) जल्‍द ही अपना आईपीओ लाने वाली है. इसे 11 दिसंबर से 13 सितंबर तक सब्‍सक्राइब किया जा सकेगा. 572 करोड़ के इस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड तय कर दिए हैं. तो कितने मिलेगा शेयर यहां देखें पूरा डिटेल.

कितना तय किया प्राइस बैंड?

Mobikwik ने आईपीओ का प्राइस बैंड 265-279 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है. अपर प्राइस बैंड पर फर्म का कुल एमकैप करीब 2165 करोड़ रुपये होगा. यह आईपीओ 11 दिसंबर को खुलेगा, जो 13 दिसंबर को बंद होगा. जबकि एंकर निवेशकों के लिए यह 10 दिसंबर के लिए खुलेगा. आईपीओ का अलॉटमेंट 16 दिसंबर और लिस्टिंग 18 दिसंबर को होने की उम्‍मीद है.

कितने शेयरों के लिए लगा सकेंगे बोली?

निवेशक कम से कम 53 इक्विटी शेयरों और उसके बाद इसके मल्‍टीपल के लिए आवेदन कर सकते हैं. मोबिक्विक के शेयरों की फेस वैल्‍यू 2 रुपये प्रति शेयर होगी.

कितनी होगी हिस्‍सेदारी?

आईपीओ साइज का करीब 75% हिस्सा संस्थागत शेयरधारकों (QIB) के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि 15% हिस्सा गैर-संस्थागत शेयरधारकों के लिए रिजर्व होगा, बाकी बचा 10% रिटेल इंवेस्‍टर्स के लिए आरक्षित रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Sai Life Sciences IPO के प्राइस बैंड का हुआ ऐलान, जानें कितने में मिलेगा एक लॉट

तीसरी बार घटाया इश्‍यू साइज

Mobikwik ने जनवरी 2024 में 700 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए आवेदन किया था. जुलाई 2021 में, इसे 1,900 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मंजूरी मिली, लेकिन बाजार में उतार-चढ़ाव और सार्वजनिक बाजारों में सहकर्मी स्टार्टअप के कमजोर प्रदर्शन के कारण योजना को स्थगित कर दिया था. बाद में कंपनी ने दोबारा आईपीओ का साइज घटाकर मार्केट में उतरने की योजना बनाई. कंपनी ने तीसरी बार अपने आईपीओ का साइज घटाकर करीब 572 करोड़ रुपये कर दिया है. एसबीआई कैप्स और डीएएम कैपिटल इस आईपीओ के प्रमुख प्रबंधक हैं.