Sai Life Sciences IPO के प्राइस बैंड का हुआ ऐलान, जानें कितने में मिलेगा एक लॉट
बायोटिक कंपनियों के साथ काम करने वाली sai life sciences जल्द ही अपना आईपीओ लाने जा रही है, इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड तय कर दिया है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जान लीजिए कि कितने में शेयर मिलेंगे.

इनोवेटर फार्मा और बायोटिक कंपनियों के साथ काम करने वाली हैदराबाद स्थित फर्म साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड जल्द ही बाजार में अपना आईपीओ लाने जा रही है. यह 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जो 13 दिसंबर को बंद होगा. ऐसे में निवेशकों के पास कमाई का एक और मौका होगा. कंपनी ने शेयर के प्राइस बैंड भी जारी कर दिए हैं. ऐसे में अगर आप इस आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो शेयर की कीमत और कंपनी से जुड़ी दूसरी जानकारियों को अच्छे से समझ लीजिए.
कितना है प्राइस बैंड?
साई लाइफ साइंसेज ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 522-549 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ में 950 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा. साथ ही मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों की ओर से 38.12 मिलियन शेयरों की बिक्री की पेशकश यानी ओएफएस शामिल होगा. ओएफएस लगभग 2092.79 करोड़ रुपये का होगा, जबकि आईपीओ का साइज लगभग 3042.79 करोड़ रुपये का होगा. आईपीओ से जुटाए जाने वाले 720 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी कर्ज चुकाने में करेगी.
कंपनी से जुड़ी जरूरी डिटेल
सितंबर 2024 तक साई लाइफ साइंसेज का कुल कर्ज 764.49 करोड़ रुपये था. टीपीसी कैपिटल, जिसने 2018 में साई लाइफ में 135 मिलियन डॉलर का निवेश किया था और वर्तमान में 38.83 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है, ये आईपीओ के जरिए एग्जिट कर सकती है. कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो सितंबर 2024 को समाप्त छह महीने में फर्म की कुल आय एक साल पहले 656.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 693.35 करोड़ रुपये रही. जबकि छह महीने के लिए शुद्ध लाभ पिछले साल 12.92 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में 28.01 करोड़ रुपये रहा.
कितने शेयर के लिए कर सकते हैं आवेदन?
साई लाइफ साइंसेज के एक लॉट में 27 शेयर होंगे, निवेशकों कम से कम इतने शेयर खरीदने ऐसे में रिटेल इंवेस्टरों को कम से कम 14,823 रुपये का निवेश करना होगा है. आईपीओ में कुल इश्यू साइज का लगभग 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए, 50 प्रतिशत योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए और 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व होगा.
यह भी पढ़ें: Vishal Mega Mart का 11 दिसंबर को खुलेगा IPO, निवेश से पहले जान लें कंपनी का बही-खाता
क्या करती है कंपनी?
साई लाइफ साइंसेज एक पूर्ण-सेवा सीआरओ-सीडीएमओ है जो कॉन्ट्रैक्ट, विकास और व्यावसायीकरण में तेजी लाने के लिए वैश्विक स्तर पर इनोवेटर फार्मा और बायोटेक कंपनियों के साथ काम करता है. फर्म के भारत, यूके और यूएसए में इसके आरएंडडी और मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट पर 3000 से ज्यादा कर्मचारी हैं. यह रासायनिक संस्थाओं के लिए दवा खोज, विकास और विनिर्माण में एंड-टू-एंड सेवाएं देती हैं.
कौन है बुक लीड मैनेजर?
कोटक महिंद्रा कैपिटल, आईआईएफएल कैपिटल और जेफरीज इंडिया और मॉर्गन स्टेनली इस आईपीओ के बुक लीड मैनेजर हैं. आईपीओ एंकर बोली के लिए 10 दिसंबर को खुलेगा और 13 दिसंबर को बंद होगा. जबकि अलॉटमेंट 16 दिसंबर को होगा, जबकि 17 दिसंबर को रिफंड जारी किया जाएगा. स्टॉक के 18 दिसंबर को एक्सचेंजों पर लिस्ट होने की संभावना है.
Latest Stories

एयरपोर्ट पर लाउंज चलाने वाली कंपनी का आएगा IPO, सेबी ने दी मंजूरी; जानें- इश्यू साइज और कारोबार

Ather Energy IPO: दूसरे दिन कैसा रहा Subscription और GMP का हाल, क्या है Bajaj Broking की राय?

Canara HSBC लाइफ इंश्योरेंस ला रही IPO, Sebi के पास जमा किए दस्तावेज, जानें पूरी डिटेल
