योगी सरकार ने 2 लाख युवाओं के रोजगार के लिए बनाया प्लान, ट्रेनिंग के बाद बन सकेंगे फायर सेफ्टी ऑफिसर
UP Employment: इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विभाग ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. सरकार की इस योजना में शामिल होने वाले युवाओं को एक हफ्ते से लेकर चार हफ्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद वे फायर सेफ्टी ऑफिसर के रूप में तैनात हो सकते हैं.

विशाल कसौधन: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के दो लाख युवाओं को रोजगार के अवसर देने की तैयारी में है. सरकार प्रदेश के अग्निशमन विभाग (Fire Department) द्वारा ट्रेनिंग के बाद निजी संस्थानों में अग्नि सुरक्षा अधिकारी और अग्नि सुरक्षा कर्मी के पद पर तैनाती के अवसर उपलब्ध कराएगी. इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विभाग ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. इन युवाओं को ट्रेनिंग के बाद प्रदेश के मॉल, हॉस्पिटल, स्कूल और बड़े व्यावसायिक भवनों में नौकरी के अवसर उपलब्ध होंगे.
एक्शन प्लान है तैयार
फायर डिपार्टमेंट की एडीजी पद्मजा चौहान ने बताया कि प्रदेश के निजी भवनों में सिक्योरिटी गार्ड की तरह अनिवार्य रूप से अग्नि सुरक्षा अधिकारी और अग्नि सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने का एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है. इसके लिए योग्यता के मानक भी तय कर लिए गए हैं.
कितने हफ्ते की होगी ट्रेनिंग?
सरकार की इस योजना में शामिल होने वाले युवाओं को एक हफ्ते से लेकर चार हफ्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाएगा. फिर उन्हें प्रदेश के निजी भवनों जैसे- मॉल/मल्टीप्लेक्स, 100 या उससे अधिक बेड की क्षमता वाले हॉस्पिटल, 24 मीटर से अधिक ऊंचाई के नॉन-रेसिडेंशियल आवास, 45 मीटर से अधिक ऊंचाई के आवासीय भवन, 10,000 वर्ग मीटर से अधिक के एरिया वाले औद्योगिक भवनों में नौकरी के अवसर मिलेंगे.
फायर सेफ्टी ऑफिसर के लिए क्वालिफिकेशन
अलग-अलग कैटेगरी के भवनों के लिए निर्धारित मिनिमम क्वालिफिकेशन और अनुभव प्राप्त महिला-पुरुष की मिनिमम उम्र 18 साल होनी चाहिए. वे अपने जनपद के किसी भी फायर स्टेशन पर एक सप्ताह की ट्रेनिंग प्रोग्राम के बाद फायर सेफ्टी ऑफिसर बन सकेंगे.
इसी प्रकार अग्नि सुरक्षा कर्मी के लिए कक्षा–10 पास कोई भी महिला या पुरुष, किसी फायर स्टेशन से 4 सप्ताह की ट्रेनिंग के बाद फायर वॉलंटियर के रूप में लगातार 2 साल तक रजिस्टर रहकर योगदान देने के बाद अग्नि सुरक्षा कर्मी बन सकेंगी.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु की यह कंपनी कर रही 4,000 करोड़ के IPO की तैयारी, करती है होटल से जुड़े कारोबार
Latest Stories

Groww IPO: ग्रो ने फाइल किया अपडेटेड DRHP, 74000 करोड़ तक वैल्यूएशन; 7000 करोड़ रुपये तक होगा इश्यू

572% PAT ग्रोथ! SBI Securities ने कहा- ‘Subscribe’ इश्यू से पहले ही खुल गया GMP का खाता

Euro Pratik Sales IPO : सब्सक्रिप्शन सुस्त, GMP जीरो; HDFC सिक्योरिटीज ने किया रिव्यू, जानें क्या कहा?
