IPO मार्केट में म्यूचुअल फंड्स ने मचाया धमाल! ₹22500 करोड़ से अधिक किया निवेश; कई बड़ी कंपनियों पर लगाया दांव
वर्ष 2025 में म्यूचुअल फंड्स ने IPO बाजार में अपना दबदबा बढ़ाते हुए 22,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. टाटा कैपिटल, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज और आथर एनर्जी जैसे बड़े आईपीओ में भारी पूंजी लगाई गई. IT और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर ने सबसे ज्यादा निवेश आकर्षित किया है.
IPO market: भारतीय शेयर मार्केट में वर्ष 2025 में म्यूचुअल फंड्स (MF) ने एक प्रमुख निवेशक के रूप में अपनी भूमिका और मजबूत की है. प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष जनवरी से मध्य-अक्टूबर तक म्यूचुअल फंड हाउसों ने IPO में लगभग 22,750 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह राशि इस दौरान IPO के जरिए मार्केट से जुटाए गए कुल 1.22 लाख करोड़ रुपये का लगभग 19 फीसदी है. म्यूचुअल फंड्स की इस निवेश राशि में से 15,158 करोड़ रुपये एंकर निवेश के माध्यम से और 7,590 करोड़ रुपये क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर (QIB, नॉन-एंकर) कैटेगरी में लगाए गए हैं.
बड़े IPO ने किया आकर्षित
इस वर्ष के IPO मार्केट पर बड़ी पेशकशों का दबदबा रहा है. वर्ष की पांच सबसे बड़ी IPOs,टाटा कैपिटल (15,511.9 करोड़ रुपये), HDB फाइनेंशियल सर्विसेज (12,500 करोड़ रुपये), LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (11,604.7 करोड़ रुपये), हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (8,750 करोड़ रुपये) और आथर एनर्जी (2,980.8 करोड़ रुपये) ने कुल जुटाई गई राशि का 42 फीसदी हिस्सा अपने पास रखा.
साथ ही म्यूचुअल फंड निवेश का 44 फीसदी हिस्सा अकेले इन IPOs में लगा है. विशेष रूप से, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने फंड्स से 3,548 करोड़ रुपये आकर्षित किए, जो उसकी पेशकश का लगभग 40.5 फीसदी है. आथर एनर्जी को 1,379 करोड़ रुपये मिले, जबकि टाटा कैपिटल, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज और LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया में से प्रत्येक को 1,800 करोड़ से 2,200 करोड़ रुपये के बीच मिला.
अन्य महत्वपूर्ण अलॉटमेंट्स में Anthem Biosciences (738 करोड़ रुपये), Schloss Bangalore (839 करोड़ रुपये) और JSW Cement (656 करोड़ रुपये) शामिल हैं. केवल इन आठ पेशकशों में म्यूचुअल फंड्स का निवेश 8,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा.
IT और फाइनेंशियल सर्विस का वर्चस्व
Information Technology (IT) और Financial Services का वर्चस्व स्पष्ट दिखाई देता है. इन दोनों क्षेत्रों ने मिलकर इस वर्ष अब तक म्यूचुअल फंड निवेश का लगभग 40 फीसदी यानी 9,100 करोड़ रुपये आकर्षित किए हैं. हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, Anthem Biosciences और आदित्य इन्फोटेक ने एंकर और QIB दोनों हिस्सों में मिलाकर म्यूचुअल फंड्स से लगभग 4,590 करोड़ रुपये जुटाए.
वहीं टाटा कैपिटल, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज और Urban Pro जैसी कंपनियों ने 4,480 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित किया. इन प्रमुख क्षेत्रों से इतर, Renewable Energy कंपनियों जैसे आथर एनर्जी, विक्रम सोलर और सात्विक ग्रीन एनर्जी ने लगभग 2,400 करोड़ रुपये जुटाए. वहीं, JSW Cement, Belrise Industries और Schloss Bangalore जैसी कंपनियों ने लगभग 1,800 करोड़ रुपये आकर्षित किए.
SIP का बढ़ता रुझान
म्यूचुअल फंड्स की इस सक्रिय भागीदारी के पीछे Systematic Investment Plan (SIP) के माध्यम से लगातार बढ़ती निवेश राशि एक प्रमुख कारण है, जो महीने के 20,000 करोड़ रुपये के औसत से अधिक पर पहुंच गई है. इससे फंड हाउसों के पास बड़े IPOs में हिस्सा लेने के लिए पर्याप्त लिक्विडिटी उपलब्ध है, भले ही विदेशी निवेशकों (FPI) का फ्लो मिला-जुला रहा हो.
यह भी पढ़ें: बाजार में चौथे दिन भी तेजी जारी, निफ्टी 25,800 के ऊपर बंद; PSU बैंक उछले; तिमाही नतीजों के बाद टूटे ये शेयर!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.