NACDAC Infrastructure IPO के GMP ने पकड़ी रफ्तार, डबल मुनाफे का संकेत, आज से लगा सकते हैं दांव

कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी NACDAC Infrastructure IPO 17 दिसंबर से खुल रहा है, यह आईपीओ 19 दिसंबर को बंद होगा. ऐसे में निवेशकों के पास इसमें दांव लगाने का मौका होगा. तो कितना है इसका जीएमपी और कितना है आईपीओ में दम, यहां देखें डिटेल्‍स.

NACDAC Infrastructure IPO सब्‍सक्रिप्‍शन ओपनिंग डेट Image Credit: freepik

NACDAC Infrastructure IPO: आईपीओ के जरिए कमाई करने वालों के लिए एक और मौका है. 17 दिसंबर यानी आज से एक और आईपीओ खुलने वाला है, जिसका नाम NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर है. SME सेग्‍मेंट का यह आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक खुला रहेगा. कंपनी का लक्ष्य IPO के ज़रिए 10 करोड़ रुपये जुटाना है. यह आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में तबाही मचा रहा है. इसके जीएमपी में आए उछाल को देखते हुए डबल मुनाफे का संकेत मिल रहा है.

एक लॉट में कितने होंगे शेयर?

यह आईपीओ BSE SME प्लेटफ़ॉर्म पर लिस्ट होगा. NACDAC Infrastructure IPO पूरी तरह से नई इक्विटी बिक्री है, जिसमें 28.6 लाख शेयर हैं. कंपनी ने अपने शेयर का प्राइस बैंड 33-35 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसके 1 लॉट में 4,000 शेयर होंगे, निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगाना जरूरी होगा.

कितना है कोटा?

कंपनी ने इस आईपीओ का लगभग 50% हिस्‍सा QIB निवेशकों के लिए, 35% खुदरा निवेशकों के लिए और अन्य 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित यानी रिजर्व रखा है. यह IPO 17 दिसंबर को खुल रहा है और 19 दिसंबर को बंद होगा, जबकि अलॉटमेंट 20 दिसंबर को किया जाएगा. कंपनी के शेयर 24 दिसंबर को मार्केट में लिस्‍ट हो सकते हैं.

GMP है सॉलिड

NACDAC Infrastructure IPO का GMP बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. मार्केट ट्रैकर इंवेस्‍टरगेन के अनुसार 17 दिसंबर की सुबह 05:04 बजे तक इस आईपीओ का जीएमपी 40 रुपये दर्ज किया गया, जबकि इसका प्राइस बैंड 35 रुपये है. अनुमान है कि आईपीओ अपने प्राइस बैंड से करीब 114.29% ज्‍यादा यानी 75 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. ऐसे में निवेशकों को डबल मुनाफा हो सकता है.

क्‍या करती है कंपनी?

NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर एक कोर-कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो सिविल और स्ट्रक्चरल सेवाएं देती है. ये मुख्‍य रूप से बहुमंजिला इमारतों का निर्माण, बिजली से जुड़ा काम (लो टेंशन और हाई टेंशन दोनों), स्टील स्‍ट्रक्‍चर वर्क और एफओबी एवं आरओबी सहित दूसरी सभी संबंधित सिविल और स्‍ट्रक्‍चरल काम करती है.

यह भी पढ़ें: Sanathan Textile IPO: धागा बनाने वाली इस कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड तय, कमाई का एक और मौका

कौन है मुख्‍य प्रबंधक और रजिस्ट्रार?

GYR कैपिटल एडवाइजर्स इस मुद्दे के प्रमुख प्रबंधक के रूप में कार्य कर रहे हैं और माशितला सिक्योरिटीज रजिस्ट्रार है.

NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर का वित्तीय प्रदर्शन

जून 2024 को समाप्त अवधि के लिए, कंपनी ने 13.71 करोड़ रुपये का कुल रेवेन्‍यू दर्ज किया, जबकि 1.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया. आईपीओ से जुटाई रकम का उपयोग कंपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.