NACDAC IPO: 2,210 गुना बंपर सब्सक्रिप्शन, GMP में भी आया तूफान; कल होगा अलॉटमेंट
2012 में बनी NACDAC एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है. मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने में महारत रखने वाली इस कंपनी को आईपीओ के जरिये 10.01 करोड़ रुपये जुटाने हैं. IPO के लिए सब्सक्रिप्शन 17 दिसंबर को शुरु हुआ और 20 दिसंबर को खत्म होगा. 19 दिसंबर को तीसरे दिन तक इसे 2,209.76 गुना बंपर सब्सक्रिप्शन मिल चुका है.

2012 में बनी NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है. मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने में महारत रखने वाली इस कंपनी को आईपीओ के जरिये 10.01 करोड़ रुपये जुटाने हैं. IPO के लिए सब्सक्रिप्शन 17 दिसंबर को शुरू हुआ और 19 दिसंबर को खत्म हुआ. 19 दिसंबर तक तीन दिन में इसे 2,209.76 गुना बंपर सब्सक्रिप्शन मिला है. NACDAC IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू है. इसके लिए 28.60 लाख शेयर जारी किए जाएंगे. 20 दिसंबर, 2024 को शेयर्स का अलॉटमेंट होना है. NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर IPO BSE SME पर लिस्ट होगा और लिस्टिंग 24 दिसंबर, 2024 को होनी है.
NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर IPO का प्राइस बैंड 33 से 35 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. सब्सक्रिप्शन के लिए मिनिमम लॉट साइज 4000 शेयर का है. इस तरह रिटेल कैटेगरी में मिनिमम इन्वेस्टमेंट के लिए 1,40,000 रुपये का है. जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.
NACDAC का लेटेस्ट जीएमपी
सब्सक्रिप्शन की तरह ही NACDAC के जीएमपी में भी तूफान आया हुआ है. गुरुवार को सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद NACDAC Infrastructure SME IPO का GMP 142.86% यानी 50 रुपये रहा. Investorgain के मुताबिक 19 दिसंबर 2024 को शाम 07:01 बजे 35 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर 50 रुपये के प्रीमियम के साथ NACDAC Infrastructure के शेयर की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 85 रुपये रही. रहा है.
सब्सक्रिप्शन का स्टेटस
आईपीओ के लिए सबसे ज्यादा 4,084.46 गुना सब्सक्रिप्शन नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में मिला है. इसके अलावा 2,503.66 गुना सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटेगरी में मिला है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) से 236.39 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
कैटेगरी | सब्सक्रिप्शन (गुना) | शेयर | जमा रकम* |
QIB | 236.39 | 5,20,000 | 430.23 |
BII | 4,084.46 | 4,00,000 | 5,718.24 |
रिटले | 2,503.66 | 9,40,000 | 8,237.05 |
कुल | 2,209.76 | 18,60,000 | 14,385.53 |
ये भी पढ़ें : Waaree Group की ये कंपनी दे चुकी है 49,531% का रिटर्न, अब NSE पर होगी लिस्ट
डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. इस खबर में GMP संबंधित सिर्फ जानकारी दी गई है. मनी9लाइव निवेशकों को सलाह देता है कि जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

NSE का एक और कमाल, बना दुनिया का चौथा सबसे बड़ा IPO प्लेटफॉर्म, जानें अनलिस्टेड शेयरों में कितना दम

Anthem Biosciences IPO पर आखिरी दिन टूटे निवेशक, 1900% से ज्यादा सब्सक्राइब, GMP पहुंचा ₹153

Anthem Biosciences IPO दूसरे दिन 3.48 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP दे रहा जोरदार मुनाफे का संकेत
