लिस्टिंग की तैयारी पूरी, इस तारीख तक आएगा NSDL का IPO, 16000 करोड़ का बनाया प्लान
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) IPO का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. ऐसे में निवेशक इसमें दांव लगा सकेंगे. कंपनी को सेबी से शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए इन प्रिंसिपल मंजूरी मिल गई है. कंपनी का टारगेट 16000 करोड़ का वैल्यूएशन हासिल करना है, तो कब आएगा एनएसडीएल का आईपीओ, देखें डिटेल.
NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के IPO का निवेशकों को बेसब्री से इंतजार है. आईपीओ को मंजूरी जुलाई 2023 में ही मिल गई थी, लेकिन वैल्यूएशन को लेकर लंबी बातचीत के चलते आईपीओ में देरी हुई, लेकिन अब ये इंतजार की घड़ी जल्द ही खत्म होने वाली है. दरअसल NSDL को सेबी (SEBI) से शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए इन-प्रिंसिपल मंजूरी मिल गई है.
कंपनी का आईपीओ अब जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में खुलने की संभावना है और लिस्टिंग 14 अगस्त से पहले हो सकती है. नियमों के मुताबिक कंपनी को सेबी से आईपीओ के लिए मंजूरी मिलने के एक साल के भीतर इसे पूरा करना होता है. लेकिन वैल्यूएशन को लेकर पेंच फंसा हुआ था, जिसकी वजह से आईपीओ में देरी हुई.
NSDL ने बताया कि शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए SEBI से मिली प्रारंभिक मंजूरी की समयसीमा 31 जुलाई 2025 को खत्म हो रही थी. मगर अब उसे इस समयसीमा को बढ़ाने की मंजूरी मिल गई है. SEBI ने इस सिलसिले में उसे पत्र भी भेजा है. इस मंजूरी से अब NSDL को अपने IPO की प्रक्रिया पूरी करने और लिस्टिंग करने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है.
कितना है वैल्यूएशन का लक्ष्य?
कंपनी अब अपने आईपीओ के जरिए करीब ₹16,000 करोड़ की वैल्यूएशन हासिल करना चाहती है. पहले DRHP के अनुसार 57.2 मिलियन शेयर ऑफर किए जाने थे, जिसे मई में घटाकर 50.1 मिलियन कर दिया गया.
अनलिस्टेड मार्केट में क्या है हाल?
अनलिस्टेड मार्केट में NSDL के शेयर ₹1,025 पर ट्रेड कर रहे हैं, जो पिछले महीने ₹1,250 पर थे. एचडीबी फाइनेंशियल की लिस्टिंग से एनएसडीएल को झटका लगा है, यही वजह है कि अनलिस्टेड मार्केट में इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. नहीं तो 6 महीने पहले इसने अनलिस्टेड मार्केट में 1025 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, IPO वॉच के मुताबिक, इन शेयरों पर फिलहाल ₹154 का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Indiqube vs GNG IPO: आज से दांव लगाने का मौका, एक के GMP ने मारी छलांग तो दूसरा लुढ़का, देखें किसमें कितना दम
देश की बनी सबसे बड़ी डिपॉजिटरी
31 दिसंबर 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी बन गई है. इसके सबसे ज्यादा इश्यूअर्स हैं, साथ ही इसी डीमैट वैल्यू और सेटलमेंट वॉल्यूम में सबसे ज्यादा बाजार हिस्सेदारी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.