29 जुलाई से खुलेगा इस NBFC का IPO, प्राइस बैंड हुआ तय, OFS और नए शेयरों से कंपनी जुटाएगी रकम

नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी यानी NBFC Laxmi India Finance का आईपीओ जल्‍द ही बाजार में उतरने वाला है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है. इस आईपीओ में नए शेयरों की पेशकश के साथ ओएफएस भी शामिल होगा, तो कितने शेयरों की होगी पेशकश, कितना है प्राइस बैंड, चेक करें सारी डिटेल.

Laxmi India Finance IPO का प्राइस बैंड हुआ तय Image Credit: money9

Laxmi India Finance IPO: राजस्थान की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी यानी NBFC जल्‍द ही अपने आईपीओ से बाजार में दस्‍तक देने वाली है. यह IPO 29 जुलाई 2025 को खुलेगा और 31 जुलाई को बंद होगा. इस पब्लिक इश्‍यू का नाम लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस है. इसमें कंपनी फ्रेश इश्यू यानी नए शेयरों और ऑफर फाॅर सेल यानी OFS की पेशकश से रकम जुटाएगी. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है.

कितना है प्राइस बैंड?

आईपीओ के लिए कंपनी ने प्रति शेयर 150 से 158 रुपये की प्राइस बैंड तय की है, जिसमें फेस वैल्यू 5 रुपये है. यानी फ्लोर प्राइस फेस वैल्यू का 30 गुना और कैप प्राइस 31.60 गुना है. निवेशकों को कम से कम 94 शेयरों का एक लॉट (14,852 रुपये) खरीदना होगा, और इसके बाद 94 के मल्‍टीपल में निवेश कर सकते हैं. लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस का IPO 1.6 करोड़ शेयरों का है, जिसमें 1.04 करोड़ नए शेयर और 56.38 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. कुल इश्यू साइज करीब 254.26 करोड़ रुपये का है. नए शेयरों से मिली रकम कंपनी अपनी भविष्य की जरूरतों और स्थिति को मजबूत करने में इस्तेमाल करेगी.

किस कैटेगरी के लिए कितने शेयर रिजर्व?

IPO में 50% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हैं. इसके अलावा, 1,60,928 शेयर कर्मचारियों के लिए रखे गए हैं. एंकर निवेशकों के लिए आवंटन 28 जुलाई को होगा, शेयरों का अलॉटमेंट 1 अगस्त को फाइनल होगा, और 4 अगस्त को रिफंड शुरू होंगे. उसी दिन शेयर डीमैट खातों में क्रेडिट होंगे. शेयर 5 अगस्त को BSE और NSE पर लिस्ट होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: कौन है जहांगीर वाडिया, जिनके आने से खुली Bombay Dyeing की किस्‍मत, 81 साल के पापा का बनेंगे सहारा

कौन होगा बुक लीड मैनेजर?

PL कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड इस IPO का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, और MUFG इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (लिंक इंटाइम) रजिस्ट्रार है.

कंपनी का कारोबार

1996 में स्थापित लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस MSME लोन, वाहन लोन और कंस्ट्रक्शन लोन जैसे प्रोडक्ट्स देती है. मार्च 2025 तक कंपनी के पास 1,277 करोड़ रुपये का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) थाऔर यह 158 ब्रांचों के जरिए राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में काम करती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.