NSDL vs Aditya vs Sri Lotus vs M&B Engineering IPO: धुंआधार सब्सक्रिप्शन, GMP दमदार, मुनाफे की रेस में जानें कौन नंबर 1
NSDL, Aditya Infotech, Sri Lotus Developers और M&B Engineering आईपीओ इस समय बाजार में धमाल मचा रहे हैं. इन्हें सब्सक्रिप्शन के दौरान अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. अनलिस्टेड मार्केट में GMP भी मुनाफे की ओर इशारा कर रहा है. ज्यादातर आईपीओ में दांव लगाने को 1 अगस्त को आखिरी मौका है, तो लिस्टिंग पर किसमें हो सकता है ज्यादा फायदा चेक करें डिटेल.

NSDL vs Aditya Infotech vs Sri Lotus vs M&B Engineering IPO: शेयर बाजार इन दिनों नए IPOs की चमक से गुलजार है. चार बड़ी कंपनियों – NSDL, Aditya Infotech, Sri Lotus Developers और M&B Engineering के IPOs ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. ये आईपीओ 1 अगस्त को बंद हो रहे हैं. इनमें बोली लगाने का आखिरी मौका है. अभी तक सब्सक्रिप्शन में इन पर निवेशकों ने खूब प्यार लुटाया है. अनलिस्टेड मार्केट में भी ये IPO जलवा बिखेर रहे हैं. तो इन चारों पब्लिक इश्यू में कौन करा सकता है सबसे ज्यादा मुनाफा आइए जानते हैं इनका सब्सक्रिप्शन स्टेटस और GMP की डिटेल.
NSDL IPO
भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी NSDL का ₹4,011 करोड़ का IPO 30 जुलाई को खुला और आज, 1 अगस्त को बंद हो रहा है. ₹760-800 की प्राइस बैंड के साथ यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था. निवेशक न्यूनतम 18 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं.
सब्सक्रिप्शन स्टेटस
चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक 31 जुलाई तक यह IPO 5.04 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल में इसे 4.19 गुना, QIB में 1.96 गुना और NII में 11.08 गुना आवेदन मिले.
GMP
इंवेस्टरगेन के मुताबिक NSDL IPO का GMP 31 जुलाई की रात 11:34 बजे तक ₹134 दर्ज किया गया. यह अपने प्राइस बैंड 800 रुपये के मुकाबले ₹934 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें 16.75% मुनाफे का अनुमान है. यह IPO 6 अगस्त को लिस्ट हो सकता है.
Aditya Infotech IPO
Aditya Infotech का ₹1,300 करोड़ का IPO 29 जुलाई से 31 जुलाई तक खुला था. ₹640-675 की प्राइस बैंड के साथ इसमें ₹500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹800 करोड़ का OFS शामिल है.
सब्सक्रिप्शन स्टेटस
यह IPO 106.23 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसे निवेशकों ने भर-भरकर खरीदा. रिटेल में यह 53.81 गुना, QIB में 140.50 गुना और NII में 75.93 गुना सब्सक्राइब हुआ.
GMP
इंवेस्टरगेन के मुताबिक इसका GMP ₹300 है. इसके ₹975 पर लिस्ट होने की उम्मीद है, यानी ये लिस्टिंग पर 44.44% का शानदार मुनाफा करा सकता है. Aditya Infotech IPO 5 अगस्त को लिस्ट होगा.
Sri Lotus Developers IPO
बॉलीवुड सितारों और निवेशक अशीष कचोलिया के समर्थन वाला Sri Lotus Developers का ₹792 करोड़ का IPO 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुला है. आज इसमें दांव लगाने का आखिरी मौका है. ₹140-150 की प्राइस बैंड वाला यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है.
सब्सक्रिप्शन स्टेटस
31 जुलाई तक यानी दूसरे दिन तक यह आईपीओ कुल 11.10 गुना सब्सक्राइब हुआ है. जिसमें से रिटेल में 9.58 गुना, QIB में 9.31 गुना और NII में 17.10 गुना बोलियां मिली हैं.
GMP
इसका GMP ₹42 है. यह अपने प्राइस बैंड 150 रुपये के मुकाबले ₹192 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें 28% का मुनाफा हो सकता है.
M&B Engineering IPO
गुजरात की M&B Engineering का ₹2,200 करोड़ का IPO भी 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुला है. इसमें भी दांव लगाने का आखिरी दिन है. इसका प्राइस बैंड ₹366-385 है. इसने 24 एंकर निवेशकों से ₹291.60 करोड़ जुटाए थे.
यह भी पढ़ें: कंपनी के ऐलान से सरपट भागा टाटा ग्रुप का ये स्टॉक, अगले हफ्ते स्टॉक स्प्लिट पर रहेगी नजर
सब्सक्रिप्शन स्टेटस
चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक 31 जुलाई तक इसे कुल 3.11 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल में 10.16 गुना, NII में 4.56 गुना, लेकिन QIB में महज 0.02 गुना सब्सक्राइब किया गया.
GMP
इंवेस्टरगेन के मुताबिक इसका GMP ₹57 है. इसके ₹442 पर लिस्ट होने की संभावना है. इसमें 14.81% के लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.यह IPO बाकियों की तुलना में थोड़ा सुस्त है, लेकिन रिटेल निवेशकों का इस पर भरोसा बरकरार है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

NSE IPO की राह हुई आसान, SEBI के साथ 40.35 करोड़ में सेटल किया इंस्पेक्शन केस, जानें आगे क्या?

M&B Engineering IPO आखिरी दिन 36.22 गुना सब्सक्राइब, जानें आपको मिलने का कितना चांस; ये है नफा-नुकसान का पूरा गणित

Sri Lotus Developers IPO: 74 गुना सब्सक्राइब, GMP भी धुआंधार, रिटेल कैटेगरी में 100 में से सिर्फ इतने लोगों को मिलेगा शेयर
