खुल गया PhysicsWallah का IPO, जानें क्या है GMP का हाल, दांव लगाने के लिए बस चाहिए 14,933 रुपये

एडटेक कंपनी PhysicsWallah Ltd का ₹3,480 करोड़ का IPO आज यानी 11 नवंबर को खुल गया है और 13 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने ₹103–₹109 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. 11 नवंबर को इसका GMP ₹3 प्रति शेयर रहा जिससे लगभग 2.75% लिस्टिंग गेन की उम्मीद है.

Physicswallah IPO Image Credit: money9live

भारत की सबसे तेजी से बढ़ती एडटेक कंपनी PhysicsWallah Ltd (PW) अपने 3,480 करोड़ रुपये के IPO के साथ शेयर बाजार में उतर रही है. कंपनी का IPO 11 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और यह निवेशकों के लिए 13 नवंबर तक खुला रहेगा. कंपनी ने इसके लिए 103 रुपये 109 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इस आईपीओ में दांव लगाने के लिए कम से कम 14,933 रुपये निवेश करना होगा. आइये जानते हैं कि इसका GMP कितना है और यह कितने मुनाफे का संकेत कर रहा है.

क्या है आईपीओ का GMP

Investorgain के मुताबिक, 11 नवंबर 2025 की सुबह 11 बजे बजे ग्रे मार्केट में PhysicsWallah आईपीओ का जीएमपी 3 रुपये प्रति शेयर चल रहा था जबकि 5 नवंबर 2025 को ग्रे मार्केट में इसका पहला प्रीमियम 9 रुपये प्रति शेयर दर्ज किया गया था. इसके जीएमपी में लगातार गिरावट देखी जा रही है. मौजूदा जीएमपी को देखते हुए इसका लिस्टिंग प्राइस अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 112 रुपये पर हो सकता है. यानी निवेशकों को 2.75 फीसदी का लिस्टिंग गेन होने का अनुमान है.

आईपीओ की डिटेल्स

ParticularsDetails
IPO NamePhysicsWallah IPO
IPO DateNovember 11, 2025 to November 13, 2025
Listing DateTo be announced
Face Value₹1 per share
Issue Price Band₹103 to ₹109 per share
Lot Size137 Shares
Sale TypeFresh Capital-cum-Offer for Sale
Total Issue Size31,92,66,054 shares (aggregating up to ₹3,480.00 Cr)
Fresh Issue28,44,03,669 shares (aggregating up to ₹3,100.00 Cr)
Offer for Sale3,48,62,385 shares of ₹1 (aggregating up to ₹380.00 Cr)
Employee Discount₹10.00 per share
Issue TypeBookbuilding IPO
Listing AtBSE, NSE
Shareholding (Pre-Issue)2,60,79,56,938 shares
Shareholding (Post-Issue)2,89,23,60,607 shares

कंपनी का कारोबार

PhysicsWallah कंपनी की स्थापना Alakh Pandey और Prateek Boob द्वारा की गई थी और आज यह भारत की शीर्ष 5 एजुकेशन कंपनियों में शामिल है. कंपनी ऑनलाइन, ऑफलाइन और हाइब्रिड मोड में कोर्सेस प्रदान करती है. इसके YouTube चैनल “Physics Wallah, Alakh Pandey” के 13.7 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, जबकि PW के सभी चैनलों के मिलाकर 98.8 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. FY25 तक कंपनी के 4.46 मिलियन पेड यूजर्स रहे, जो FY23 से FY25 के बीच 59 फीसदी CAGR की दर से बढ़े हैं. PW ने अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए Xylem Learning और Utkarsh Classes जैसी कंपनियों का अधिग्रहण भी किया है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.