IPO आने से पहले चढ़ा GMP, लिस्टिंग के साथ ₹15000 का हो सकता है मुनाफा; ये इश्यू कराएगा कमाई!
क्लाउड टेक्नोलॉजी कंपनी Workmates Core2Cloud Solution 11 नवंबर से अपना IPO लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने प्रति शेयर की कीमत 200 रुपये से 204 रुपये तय की है और कुल 69.8 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. यह इश्यू 13 नवंबर को बंद होगा और 18 नवंबर को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने की उम्मीद है.
Workmates Core2Cloud Solutions IPO GMP: क्लाउड टेक्नोलॉजी सेक्टर में तेजी से उभर रही कंपनी Workmates Core2Cloud Solution ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) की घोषणा की है. कंपनी ने बताया कि इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 200 रुपये से 204 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. कुल मिलाकर यह इश्यू 69.8 करोड़ रुपये का होगा. कंपनी का IPO 11 नवंबर को पब्लिक रूप से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 13 नवंबर को बंद होगा. वहीं, शेयरों की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर 18 नवंबर को होने की संभावना है. इश्यू पब्लिक होने से पहले ही ग्रे मार्केट पर आईपीओ अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रहा है.
कितने हिस्सों में बंटा इश्यू?
अब अगर इस IPO की संरचना पर नजर डालें तो यह दो हिस्सों में बंटा हुआ है. पहला हिस्सा है फ्रेश इश्यू, जिसके तहत कंपनी 29.08 लाख नए शेयर जारी करेगी और इससे करीब 59.34 करोड़ रुपये की राशि जुटाई जाएगी. दूसरा हिस्सा है ऑफर फॉर सेल (OFS), जिसके अंतर्गत कंपनी के प्रमोटर्स अपनी 5.14 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे, जिनकी कुल कीमत 10.50 करोड़ रुपये के लगभग होगी. इस तरह कुल मिलाकर कंपनी लगभग 69.8 करोड़ रुपये का फंड जुटाने जा रही है.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल?
कंपनी ने बताया कि IPO से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल वह अपने वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, कर्ज के आंशिक भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. IPO दस्तावेजों के मुताबिक, जुटाई गई रकम में से लगभग 29.2 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल के लिए और 8.6 करोड़ रुपये कर्ज अदायगी के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे. इससे कंपनी को अपने संचालन और विस्तार योजनाओं को गति देने में मदद मिलेगी.
क्या है GMP का हाल?
ग्रे मार्केट पर इश्यू अच्छी लिस्टिंग के संकेत अभी से ही दे रही है. मौजूदा डाटा के मुताबिक, वर्कमेट्स कोर2क्लाउड एसएमई आईपीओ की लिस्टिंग 25 रुपये के मुनाफे के साथ 229 रुपये पर हो सकती है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 25 रुपये और प्रति लॉट 15000 रुपये का मुनाफा हो सकता है. बता दें कि इश्यू का जीएमपी पिछले तीन दिनों से 25 रुपये पर ही ट्रेड कर रहा है. मौजूदा जीएमपी के संकेतों की मानें तो लिस्टिंग के साथ निवेशकों की अच्छी कमाई हो सकती है. हालांकि, जीएमपी एक अनुमानित आंकड़ा होता है, इश्यू की लिस्टिंग तय भाव से ज्यादा या कम पर भी हो सकती है.
क्या करती है कंपनी?
वर्कमेट्स कोर2क्लाउड सॉल्यूशन की स्थापना 2018 में कोलकाता में हुई थी. यह कंपनी क्लाउड और क्लाउड-सेंट्रिक सेवाओं के पूरे स्पेक्ट्रम में काम करती है. इसके अंतर्गत वर्कलोड असेसमेंट, सीमलेस माइग्रेशन, एप्लिकेशन मॉडर्नाइजेशन और एंड-टू-एंड मैनेज्ड सर्विसेज जैसी सेवाएं शामिल हैं. कंपनी की खासियत यह है कि यह अमेज़न वेब सर्विसेज (AWS) के साथ स्ट्रैटेजिक कोलैबोरेशन में काम करती है, जिससे इसे वैश्विक स्तर की तकनीकी क्षमता और भरोसेमंद क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध होता है. इस साझेदारी के जरिये कंपनी अपने ग्राहकों को उन्नत, स्केलेबल और सुरक्षित क्लाउड सॉल्यूशंस प्रदान करती है.
वित्तीय स्थिति कैसी है?
वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी ने हाल के वर्षों में स्थिर ग्रोथ दिखाई है. 31 अगस्त 2025 तक कंपनी की कुल आय 59.38 करोड़ रुपये रही, जबकि इसका प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 7.21 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. वहीं, वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में कंपनी का कुल रेवेन्यू 107.64 करोड़ रुपये और PAT 13.92 करोड़ रुपये रहा. यह आंकड़े दर्शाते हैं कि कंपनी का रेवेन्यू और मुनाफा दोनों ही लगातार बढ़ रहे हैं, जो निवेशकों के लिए एक सकारात्मक संकेत है. इस IPO के लिए Horizon Management Pvt Ltd को सोल बुक रनिंग लीड मैनेजर (BRLM) के रूप में नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- आशीष कचोलिया ने इस कंपनी में लगाया ₹160 करोड़ का बड़ा दांव, 50 देशों में है कारोबार; कुछ हफ्तों में 55% रिटर्न
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.