Emmvee Photovoltaic IPO को सब्सक्राइब करें या नहीं? एंजेल वन ने दी सलाह; जानें- रिस्क फैक्टर्स
Emmvee Photovoltaic IPO: . एमवी फोटोवोल्टिक आईपीओ का प्राइस बैंड 206.00 रुपये से 217.00 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आवेदन के लिए लॉट साइज़ 69 है. रिटेलर निवेशकों को कम से कम 14,973 करोड़ रुपये की जरूरत आवेदन करने के लिए पड़ेगी. एंजेल वन ब्रोकरेज ने इस पब्लिक इश्यू पर अपनी रेटिंग दी है.
Emmvee Photovoltaic IPO: एमवी फोटोवोल्टिक का 2,900.00 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार 11 नवंबर को खुलेगा और गुरुवार 13 नवंबर को बंद होगा. यह बुक बिल्ड इश्यू 9.88 करोड़ फ्रेश शेयरों के साथ कुल 2,143.86 करोड़ रुपये और 3.48 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) का कॉम्बिनेशन है, जो कुल 756.14 करोड़ रुपये है. एमवी फोटोवोल्टिक आईपीओ का प्राइस बैंड 206.00 रुपये से 217.00 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आवेदन के लिए लॉट साइज़ 69 है. रिटेलर निवेशकों को कम से कम 14,973 करोड़ रुपये की जरूरत आवेदन करने के लिए पड़ेगी. एंजेल वन ब्रोकरेज ने इस पब्लिक इश्यू पर अपनी रेटिंग दी. इस इश्यू पर दांव लगाना चाहिए या नहीं, आइए जान लीजिए.
क्या करती है कंपनी?
मार्च 2007 में स्थापित, एमवी फोटोवोल्टिक पावर लिमिटेड सोलर फोटोवोल्टिक (PV) मॉड्यूल और सेल के एक इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरर के रूप में काम करती है. 31 मई 2025 तक कंपनी की क्षमता पर्याप्त है, जिसमें 7.80 गीगावाट सोलर पीवी मॉड्यूल और 2.94 गीगावाट सोलर सेल शामिल हैं.
कंपनी के पास डावर्सिफाइड प्रोडक्ट मिक्स है, जिसमें बायफेसियल और मोनो-फेसियल TOPCon मॉड्यूल और सेल, साथ ही मोनो PERC मॉड्यूल शामिल हैं. इसकी मैन्युफैक्चरिंग लोकेशन कर्नाटक में दो स्थानों पर स्थित चार यूनिट तक फैला है, जिनका कुल क्षेत्रफल 22.44 एकड़ है. इसका डोब्बास्पेट, बेंगलुरु स्थित प्लांट उत्पादन क्षमता के मामले में भारत के सबसे बड़े TOPCon सोलर सेल प्लांट में से एक है.
कंपनी एक व्यापक कंज्यूमर बेस को सर्विसेज प्रदान करती है, जिसमें इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (IPP) और कमर्शियल ए़वं इंडस्ट्रियल C&I) सेक्टर संस्थाएं शामिल हैं. इस ग्राहक इकोसिस्टम को पब्लिक और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) सर्विस प्रोवाइडर द्वारा और भी बेहतर बनाया गया है.
कंपनी का आउटलुक
एमवी ने वित्त वर्ष 2024 में 951 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में 2,336 करोड़ रुपये हो जाने के साथ मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया, जो सोलर मॉड्यूल और सेल्स की मजबूत मांग के कारण संभव हुआ. EBITDA 721 करोड़ रुपये (30.9% मार्जिन) और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 369 करोड़ रुपये (15.8% मार्जिन) रहा, जो बेहतर पैमाने और ऑपरेशनल एफिशिएंसी को दर्शाता है. कंपनी ने 104.6 फीसदी का अच्छा ROE और 23.33% का ROCE प्रदान किया, जिसे मजबूत कैश फ्लो और रिन्यूएबल सेक्टर में बढ़ती ऑर्डर बुक का सपोर्ट प्राप्त था.
एमवी फोटोवोल्टिक पावर का IPO 2,900 करोड़ रुपये का इश्यू है, जिसमें मुख्य रूप से नए इश्यू कॉम्पोनेंट्स से 1,621 करोड़ रुपये का उपयोग बकाया कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
वैल्यूएशन
एंजेल वन के अनुसार, 217 रुपये प्रति शेयर के अपर प्राइस बैंड परअगर हम वित्त वर्ष 26 की इनकम को एनुअलाइज करें, तो इस इश्यू की वैल्यू लगभग 20.0x का P/E है, जबकि वित्त वर्ष 25 की आय पर, यह लगभग 40.7x है, जो दर्शाता है कि यह IPO बड़े प्रतिस्पर्धियों की तुलना में मामूली डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है.
सब्सक्राइब करें या नही?
कंपनी को एक मजबूत ऑर्डर बुक, मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ और निरंतर क्षमता विस्तार का सपोर्ट प्राप्त है, जिससे कंपनी भारत के तेजी से बढ़ते सोलर मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में अवसरों का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है. हम लॉन्ग टर्म नजरिए वाले निवेशकों को इसे सब्सक्राइब करने की रेटिंग देते हैं.
रिस्क फैक्टर्स
प्रमुख रिस्क में हाई कंज्यूमर कान्सन्ट्रैशन शामिल है, जिसमें टॉप 10 ग्राहकों ने हाल की तिमाही में रेवेन्यू में लगभग 93.96 फीसदी का योगदान दिया है, जिससे कंपनी को ग्राहक हानि का जोखिम हो सकता है. आयातित कच्चे माल पर निर्भरता और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में नियामक और नीतिगत परिवर्तनों का जोखिम मार्जिन, ऑपरेशन और ओवरऑल प्रॉफिटेबिलिटी को प्रभावित कर सकता है.
कितना चल रहा है GMP?
एमवी फोटोवोल्टिक आईपीओ का जीएमपी सोमवार को 20 रुपये पर नजर आया. 217.00 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, एमवी फोटोवोल्टिक आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 237 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है. निवेशकों को 9.22 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.