Lenskart IPO ने उम्‍मीदों पर फेरा पानी, 3% डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुए शेयर, जानें कितने पैसे डूबे

मशहूर आईवियर कंपनी लेंसकार्ट के आईपीओ ने आज बाजार में एंट्री ली. इसके शेयर डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुए. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम भी लिस्टिंग से पहले लुढ़क गया था. तो कितने पर हुई लिस्टिंग, कितना हुआ निवेशकों को नुकसान, यहां करें चेक.

Lenskart IPO Image Credit: Money9

Lenskart Solutions IPO: मशहूर आईवियर कंपनी Lenskart Solutions Ltd के शेयरों की लिस्टिंग का निवेशक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार 10 नवंबर 2025 (सोमवार) को शेयर बाजार में इसकी एंट्री हुई. मगर पीयूष बंसल के नेतृत्व वाली इस दिग्‍गज कंपनी के IPO ने निवेशकों की उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया. ये 3 फीसदी डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुए.

कंपनी के शेयर BSE पर ₹390 पर लिस्ट हुए, जो कि इश्यू प्राइस ₹402 प्रति शेयर से 2.98% से कम है. यानी ये करीब 3 फीसदी डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुआ. वहीं NSE पर इसके शेयर ₹395 के स्तर पर खुले. इसके सुस्‍त शुरुआत की आशंका इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के अनुमान से भी लगाया जा रहा था. क्‍योंकि लिस्टिंग से ठीक पहले इसका GMP गिरकर जीरो पर आ गया था.

कितना हुआ नुकसान?

लेंसकार्ट आईपीओ के एक लॉट में 37 शेयर थे, जिसमें कम से कम 14,874 रुपये का निवेश जरूरी था. चूंकि इसके शेयर अपने प्राइस बैंड 402 रुपये के मुकाबले 2.98% प्रीमियम से कम ₹390 पर लिस्‍ट हुआ. ऐसे में निवेशकों को एक लॉट पर ₹444 का नुकसान हुआ.

ठीक-ठाक मिला था सब्‍सक्रिप्‍शन

इस आईवियर रिटेलर कंपनी के आईपीओ को ठीक-ठाक सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था. Lenskart का ₹7,278.02 करोड़ का पब्लिक इश्यू 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक खुला था. बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, इस इश्यू को 9.97 करोड़ शेयरों के मुकाबले 281.88 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिलीं, यानी यह 28.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

यह पढ़ें: मुकुल अग्रवाल के फेवरेट स्टॉक्स में म्‍यूचुअल फंड्स का दांव, इन 3 शेयरों में बढ़ाई हिस्‍सेदारी, ग्रोथ का दिखा दम

IPO की खासियत

IPO में ₹2,150 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹5,128.02 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था. प्राइस बैंड ₹382 से ₹402 प्रति शेयर तय किया गया था. शेयरों का अलॉटमेंट 6 नवंबर को फाइनल हुई थी, जबकि निवेशकों को शेयर 7 नवंबर को शेयर मिले थे.

कंपनी का विजन

Lenskart भारत के तेजी से बढ़ते आईवियर मार्केट में एक प्रमुख खिलाड़ी है. टेक्नोलॉजी और ओमनीचैनल मॉडल के जरिए कंपनी शहरी और टियर-2 शहरों दोनों में अपना दबदबा बढ़ा रही है. कंपनी का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म और ग्लोबल एक्सपैंशन के जरिए रेवेन्यू को बढ़ाना है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.