FMCG समेत इन सेक्टर से मोहभंग, बैंकिंग में झोंके 13279 करोड़; FIIs के आंकड़े बता रहे निवेश का नया समीकरण

विदेशी निवेशक (FIIs) ने FMCG सेक्टर, consumer services, consumer durables, हेल्थकेयर, IT और कंस्ट्रक्शन मटेरियल्स से जुड़ी कंपनियों के शेयर बेच दिए, जबकि बैंकों और फाइनेंशियल सेक्टर में जमकर खरीदारी की. FIIs ने अक्टूबर में करीब 9477 करोड़ रुपये के consumer शेयर बेचे, लेकिन 13279 करोड़ रुपये के financial शेयर खरीदे.

FIIs Image Credit: Canva/ Money9

FIIs sell consumer stocks: विदेशी निवेशक (FIIs) ने अक्टूबर महीने में भारत के शेयर बाजार में बड़ा बदलाव किया. उन्होंने FMCG सेक्टर, कंज्यूमर सर्विसेज, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, IT और कंस्ट्रक्शन मटेरियल्स से जुड़ी कंपनियों के शेयर बेच दिए, जबकि बैंकों और फाइनेंशियल सेक्टर में जमकर खरीदारी की. FIIs ने अक्टूबर में करीब 9477 करोड़ रुपये के कंज्यूमर शेयर बेचे, लेकिन 13279 करोड़ रुपये के फाइनेंशियल शेयर खरीदे. यह दिलचस्प है कि FIIs ने कंज्यूमर कंपनियों से दूरी तब बनाई जब सरकार ने GST 2.0 लागू किया है, जिसका मकसद लोगों की खरीदारी बढ़ाना और consumption को बढ़ावा देना था. त्योहारों के दौरान retail sales में 8.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

कंज्यूमर सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली

FIIs ने FMCG सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली की. यह आंकड़ा तकरीबन 4259 करोड़ रुपये है. इसके बाद consumer services में 3462 करोड़ रुपये और consumer durables में 1756 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई. इसके अलावा हेल्थकेयर, IT और कंस्ट्रक्शन मटेरियल्स में भी करीब 6600 करोड़ रुपये की बिक्री हुई.

सेक्टर (Sector)अक्टूबर 2025 में कुल निवेश (₹ करोड़)
Financial Services (वित्तीय सेवाएं)₹13,279 करोड़
Oil, Gas & Consumable Fuels (तेल और गैस)₹9,129 करोड़
Metals & Mining (धातु और खनन)₹3,147 करोड़
Construction (निर्माण)₹2,233 करोड़
Telecommunication (दूरसंचार)₹2,160 करोड़
Others (अन्य सेक्टर)₹1,398 करोड़
Automobile & Auto Components (ऑटो सेक्टर)₹967 करोड़
Power (बिजली/ऊर्जा)₹965 करोड़
Services (सेवाएं)₹213 करोड़
Forest Materials (वन उत्पाद)₹94 करोड़
Utilities (सार्वजनिक सेवाएं)₹15 करोड़
Sovereign (सरकारी बॉन्ड आदि)₹0
Media, Entertainment & Publication (मीडिया व मनोरंजन)-₹46 करोड़
Diversified (विविध सेक्टर)-₹104 करोड़
Textiles (कपड़ा उद्योग)-₹359 करोड़
Capital Goods (पूंजीगत वस्तुएं)-₹682 करोड़
Realty (रियल एस्टेट)-₹806 करोड़
Chemicals (रसायन)-₹924 करोड़
Construction Materials (निर्माण सामग्री)-₹1,292 करोड़
Consumer Durables (टीवी, फ्रिज आदि)-₹1,756 करोड़
Information Technology (आईटी सेक्टर)-₹2,194 करोड़
Healthcare (स्वास्थ्य सेवाएं)-₹3,104 करोड़
Consumer Services (सेवाएं जैसे होटल, ऑनलाइन आदि)-₹3,462 करोड़
FMCG (तेल, साबुन, खाद्य पदार्थ आदि)-₹4,259 करोड़
सोर्स: ET, ACE Equity

बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर बना पसंदीदा

वहीं, फाइनेंशियल सेक्टर में FIIs ने सबसे ज्यादा निवेश किया. इसमे तकरीबन 13279 करोड़ रुपये निवेश किए. इसके बाद ऑयल और गैस सेक्टर में 9000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश हुआ. मेटल 3147 करोड़ रुपये, कंस्ट्रक्शन में 2233 करोड़ रुपये और टेलीकॉम सेक्टरों में 2160 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई. बैंकिंग सेक्टर में निवेश बढ़ने की एक बड़ी वजह RBI का विदेशी निवेश पर accommodative stance है. साथ ही, बैंकिंग शेयरों में पिछले कुछ समय से गिरावट के कारण उनकी वैल्यू आकर्षक हो गई है. इस वजह से FIIs को अब बैंकिंग सेक्टर में लंबी अवधि की संभावना दिख रही है.

ऑटो सेक्टर को भी मिला फायदा

ऑटो सेक्टर में भी FIIs ने लगभग 967 करोड़ रुपये का निवेश किया. GST 2.0 से इस सेक्टर को फायदा मिलने की उम्मीद है. मारुति सुजुकी और आयशर मोटर्स जैसे शेयर अक्टूबर में करीब 30 फीसदी तक बढ़े, जिससे यह सेक्टर निवेशकों के लिए आकर्षक बन गया. कुल मिलाकर अक्टूबर में FIIs ने भारत में लगभग 15000 करोड़ रुपये का नेट निवेश किया. सितंबर में जहां भारी बिकवाली हुई थी, वहीं अक्टूबर में यह साल के सबसे मजबूत निवेश महीनों में से एक साबित हुआ.

FII की हिस्सेदारी में गिरावट लेकिन उम्मीद बाकी

ET के अनुसार, FIIs की भारतीय शेयरों में हिस्सेदारी अब भी पुराने स्तरों से कम है.

हालांकि, mid-cap शेयरों में FII की हिस्सेदारी स्थिर रही है. पिछले पांच सालों में यह 13.5 फीसदी से 16.3 फीसदी के बीच रही है. हाल के आंकड़े बताते हैं कि mid-cap शेयरों में फिर से निवेश बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं, जबकि large-cap शेयरों में अभी गिरावट जारी है. कम वैल्यूएशन और मजबूत मुनाफे की संभावना के चलते आने वाले महीनों में mid-cap शेयरों में विदेशी निवेश दोबारा बढ़ सकता है.

इसे भी पढ़ें- इन 3 कंपनियों का फाइनेंशियल दमदार, Piotroski स्कोर में आगे, शेयरों में दिया 2200% तक का रिटर्न!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.