मुकुल अग्रवाल के फेवरेट स्टॉक्स में म्यूचुअल फंड्स का दांव, इन 3 शेयरों में बढ़ाई हिस्सेदारी, ग्रोथ का दिखा दम
Q2FY26 में म्यूचुअल फंड्स ने मुकुल अग्रवाल के पसंदीदा शेयरों में निवेश बढ़ाकर बाजार में भरोसे का नया संकेत दिया है. उन्होंने तीन शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. फेस्टिव सीजन की चमक, मजबूत कॉर्पोरेट रिजल्ट्स और लॉन्ग-टर्म वेल्थ क्रिएशन की चाह ने निवेशकों को फिर से इक्विटी फंड्स की ओर आकर्षित किया है. मुकुल अग्रवाल के ये शेयर अब म्यूचुअल फंड्स के नए फेवरेट बन चुके हैं.
Mukul Agrawal Portfolio: दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल को अपने बेहतरीन रणनीति और इंवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी के लिए जाना जाता है. उनका एक मूव बाजार को प्रभावित कर सकता है. इसलिए उनसे जुड़े स्टॉक्स में दूसरे निवेशकों को ग्रोथ की संभावनाएं नजर आती है. यही वजह है कि उनके पोर्टफोलियो में शामिल चुनिंदा स्टॉक्स में म्यूचल फंड हाउसेज ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. चूंकि इस दौरान इक्विटी और डायवर्सिफाइड स्कीम्स में जबरदस्त इनफ्लो देखा गया है. साथ ही तगड़े कॉर्पोरेट नतीजे, फेस्टिव सीजन की रौनक और लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन की चाह ने इस तेजी को और बढ़ाया है. यही वजह है कि फंड हाउसेज ने इन स्टॉक्स में दांव लगाया है, तो कौन से है वो शेयर आइए जानते हैं.
Neuland Laboratories
Neuland Laboratories एक कॉम्प्लेक्स केमिस्ट्री और R&D इनोवेशन पर आधारित API यानी एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स और इंटरमीडिएट्स बनाने वाली प्रमुख कंपनी है. यह विश्वभर की जेनरिक और ब्रांडेड फार्मा कंपनियों को सप्लाई करती है.
कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी?
सितंबर 2025 तक मुकुल अग्रवाल के पास 4 लाख शेयर (3.1%) हैं. उनके इस फेवरेट स्टॉक में म्यूचुअल फंड्स ने भी भरोसा दिखाया है. फंड हाउसों ने अपनी हिस्सेदारी इसमें 7.66% से बढ़ाकर 9.78% कर दी है, जबकि निवेश करने वाली स्कीम्स की संख्या 25 से बढ़कर 28 हो गई है.
शेयरों का प्रदर्शन
इसका मार्केट कैप लगभग ₹22,782 करोड़ है. इसके शेयर ₹17,837 प्रति शेयर पर बंद हुए. ये एक हफ्ते में 7 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. 3 साल में इसने 1160 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
Pearl Global Industries
यह एक प्रमुख अपैरल यानी कपड़ा मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट कंपनी है, जिसका कारोबार भारत, बांग्लादेश और वियतनाम तक में फैला हुआ है. यह ग्लोबल फैशन ब्रांड्स के लिए डिजाइन से लेकर डिलीवरी तक की सर्विसेज देती है.
कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी?
सितंबर 2025 तक मुकुल अग्रवाल के पास इसके 8 लाख शेयर (1.7%) हैं. म्यूचुअल फंड्स ने भी इस पर भरोसा जताया है. इसमें उन्होंने अपनी हिस्सेदारी 12.19% से बढ़ाकर 13.54% कर दी है. संस्थागत निवेशकों को इसमें ग्रोथ की संभावनाएं नजर आ रही है.
शेयरों का प्रदर्शन
कंपनी का मार्केट कैप ₹6,263 करोड़ है. इसके शेयर ₹1,364 प्रति शेयर पर बंद हुए. इसके शेयर एक हफ्ते में 5 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं. 3 साल में इसने 549 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
LT Foods Ltd
LT Foods अपने दावत ब्रांड और बासमती चावल के लिए जानी जाती है. कंपनी 80 से ज्यादा देशों में अपनी मौजूदगी रखती है और अब ऑर्गेनिक फूड्स, रेडी-टू-ईट और हेल्थ-बेस्ड प्रोडक्ट्स पर भी फोकस कर रही है.
यह भी पढ़ें: ₹100 करोड़ तक के IPO फंड में घोटाले का खुलासा! FOCL समेत कई SME कंपनियों पर SEBI ने कसा शिकंजा
कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी?
सितंबर 2025 तक मुकुल अग्रवाल के पास इसके 39 लाख शेयर (1.1%) हैं. म्यूचुअल फंड्स ने भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 6.03% से बढ़ाकर 7.12% कर दी है. साथ ही निवेश करने वाली स्कीम्स की संख्या 18 से बढ़कर 19 हो गई है, जो मजबूत संस्थागत विश्वास और सकारात्मक फंडामेंटल्स की ओर इशारा करती है.
शेयरों का प्रदर्शन
इस कंपनी का मार्केट कैप ₹14,046करोड़ है. इसके शेयर ₹404 प्रति शेयर पर बंद हुए. एक हफ्ते में इस स्टॉक ने 3 फीसदी से ज्यादा का नेगेटिव रिटर्न दिया है. सालभर में इसने बहुत खास प्रदर्शन नहीं किया है. हालांकि 3 साल में इसने 112 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.