हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा चढ़ा, लगभग सभी इंडेक्स बढ़े; ट्रेंट के शेयरों में भारी बिकवाली

आज, 10 नवंबर को बाजार तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स 203.27 अंक या 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 83,419.55 पर खुला, जबकि निफ्टी 59.50 अंक यानी 0.23 फीसदी चढ़कर 25,551.80 के स्तर पर पहुंचा. निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, रियल्टी, पीएसयू बैंक और मेटल में शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी देखने को मिली.

stock market Image Credit: freepik

Stock Market Opening Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, सेंसेक्स 203.27 अंक या 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 83,419.55 पर खुला, जबकि निफ्टी 59.50 अंक यानी 0.23 फीसदी चढ़कर 25,551.80 के स्तर पर पहुंचा. मार्केट ब्रेड्थ पॉजिटिव रही. निफ्टी के प्रमुख गेनर्स में एशियन पेंट्स, एलएंडटी, हिंडाल्को, जियो फाइनेंशियल और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल रहे. वहीं, ट्रेंट, अपोलो हॉस्पिटल्स, मैक्स हेल्थकेयर, मारुति सुजुकी और डॉ. रेड्डीज लैब्स के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली. इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी के लगभग सभी इंडेक्स में तेजी रही.

ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में खुले

निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, रियल्टी, पीएसयू बैंक और मेटल में शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी देखने को मिली.

निफ्टी के टॉप गेनर

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

एशियन मार्केट में तेजी ( 9:08 AM तक )

इसे भी पढ़ें- इन 3 कंपनियों का फाइनेंशियल दमदार, Piotroski स्कोर में आगे, शेयरों में दिया 2200% तक का रिटर्न!

शुक्रवार को कैसा रहा था बाजार?

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, शुक्रवार 7 नवंबर को शेयर बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 95 अंक फिसलकर 83,216 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 17 अंक कमजोर होकर 25,492 पर बंद हुआ था. दिनभर के कारोबार में बाजार में एक समय करीब 600 अंकों तक की गिरावट दर्ज की गई थी. सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. एयरटेल के शेयर में सबसे ज्यादा 4.4 फीसदी की गिरावट रही. इसके अलावा टेक महिंद्रा, ट्रेंट और रिलायंस के शेयर भी नीचे बंद हुए.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.