हेल्थ केयर, ग्रीन एनर्जी सेक्टर के आएंगे IPO, सेबी ने दी इन 2 कंपनियों को हरी झंडी, 5500 करोड़ है साइज
आईपीओ मार्केट में दो बड़ी कंपनियां CleanMax Enviro Energy Solutions और NephroPlus जल्द एंट्री करने जा रही हैं. CleanMax ग्रीन एनर्जी सेक्टर में करीब 5200 करोड़ रुपये जुटाएगी जिसमें 1500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 3700 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है.
Upcoming IPO: IPO मार्केट में जल्द ही दो बड़ी कंपनियों की एंट्री होने जा रही है. पहली कंपनी है CleanMax Enviro Energy Solutions, जो ग्रीन एनर्जी सेक्टर में सक्रिय है, जबकि दूसरी कंपनी NephroPlus, हेल्थकेयर सेक्टर की प्रमुख खिलाड़ी है. दोनों कंपनियों को सेबी से पब्लिक इश्यू लाने की मंजूरी मिल गई है. इनकी एंट्री से निवेशकों को ग्रीन एनर्जी और हेल्थकेयर जैसे तेजी से बढ़ते सेक्टरों में निवेश का सुनहरा मौका मिलेगा.
CleanMax Enviro Energy Solutions का IPO प्लान
CleanMax Enviro Energy Solutions करीब 5200 करोड़ रुपये का फंड जुटाएगी, इसमें 1500 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू और 3700 करोड़ रुपये तक का ऑफर फॉर सेल शामिल है. कंपनी का फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर होगा. यह ग्रीन एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली लीडिंग कंपनी है, जो बड़े पैमाने पर सोलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स डेवलप करती है.
Offer for Sale (OFS) के तहत बिकेंगे इतने शेयर
कुलदीप प्रताप जैन 321 करोड़ रुपये, BGTF One Holdings (DIFC) Limited 1970 करोड़ रुपये, KEMPINC LLP 225 करोड़ रुपये, Augment India I Holdings 991 करोड़ रुपये और DSDG Holdings APS 190 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचेंगे. यह सभी निवेशक कंपनी के शुरुआती भागीदारों में शामिल हैं.
कहां होगा फंड का यूज
कंपनी फ्रेश इश्यू से जुटाई गई करीब 1125 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग अपने और उसकी सब्सिडियरीज के कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी. CleanMax 300 करोड़ रुपये तक का प्री-IPO प्लेसमेंट भी कर सकती है, जो कुल फ्रेश इश्यू का 20 फीसदी से अधिक नहीं होगा.
अगर ऐसा किया गया तो फ्रेश इश्यू का साइज घट जाएगा. IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को अधिकतम 50 फीसदी, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को कम से कम 15 फीसदी और रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 35 फीसदी हिस्सा मिलेगा.
NephroPlus का IPO प्लान
हैदराबाद की हेल्थकेयर कंपनी NephroPlus करीब 353 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1.27 करोड़ इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल लाने जा रही है. जुटाई गई राशि में से 129 करोड़ रुपये नई डायलिसिस क्लिनिक खोलने, 136 करोड़ रुपये कर्ज के पेमेंट और बाकी राशि सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों में उपयोग की जाएगी.
ये भी पढ़ें- 2021 में जोमैटो से शुरू हुआ कारवां, अब तक 25 टेक स्टार्टअप ला चुके हैं IPO; 4 बने मल्टीबैगर… जानें- बाकी का हाल
कंपनी के विस्तार पर खर्च होगी राशि
2009 में स्थापित NephroPlus ने ग्लोबल लेवल पर 500 डायलिसिस सेंटर्स का नेटवर्क बना लिया है. यह 5 देशों में ऑपरेट करती है और हर महीने 33000 से अधिक मरीजों को सर्विस देती है. इसके प्रमोटर्स में Vikram Vuppala, BVP Trust, Edoras Investment Holdings, Healthcare Parent Limited, Investcorp Private Equity Fund और Investcorp Growth Opportunity Fund शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.