Manipal Payment IPO: फ्रेश इश्यू से ₹400 करोड़ जुटाने की तैयारी, OFS में प्रमोटर कंपनी बेचेगी 1.75 करोड़ शेयर
पेमेंट और डिजिटल सिक्योरिटी सॉल्यूशंस सेक्टर में काम करने वाली Manipal Payment and Identity Solutions Ltd जल्द पूंजी बाजार से धन जुटाने की तैयारी में है. कंपनी ने सोमवार को पूंजी बाजार नियामक SEBI के पास अपने अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किए हैं. इस आईपीओ के तहत कंपनी ₹400 करोड़ के फ्रेश इश्यू के जरिए फंड जुटाएगी.
Manipal Payment and Identity Solutions ने SEBI के पास अपडेटेड DRHP फाइल किया है. कंपनी बाजार से फ्रेश इश्यू के जरिये 400 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके अलावा कंपनी की प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये Manipal Technologies 1.75 करोड़ शेयर बेचेगी. कंपनी ने RHP में बताया है कि जुटाई गई रकम का इस्तेमाल नए उपकरणों में निवेश के लिए किया जाएगा. इस बिक्री के बाद प्रमोटर की हिस्सेदारी कुछ घटेगी, लेकिन कंपनी पर कंट्रोल बरकरार रहेगा.
कहां खर्च होगा जुटाया गया फंड
कंपनी ने अपने ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट्स में बताया है कि आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल नई और सेकंड-हैंड मशीनों की खरीद, इंस्टॉलेशन और अपग्रेडेशन में किया जाएगा. इन मशीनों को कंपनी की अलग-अलग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में लगाया जाएगा, जो देश के कई हिस्सों में स्थित हैं. कंपनी का कहना है कि यह निवेश उसकी उत्पादन क्षमता बढ़ाने और नई तकनीकों को अपनाने में मदद करेगा.
कॉन्फिडेंशियल रूट से की थी फाइलिंग
Manipal Payment ने इस साल जून 2025 में अपने ड्राफ्ट IPO पेपर्स को SEBI के पास कॉन्फिडेंशियल रूट से फाइल किया था. इस प्रक्रिया के तहत कंपनियों को अपने IPO डॉक्यूमेंट्स को सार्वजनिक करने की बाध्यता नहीं होती. इससे उन्हें IPO लॉन्च की टाइमिंग और स्ट्रक्चर को बेहतर तरीके से तय करने की सुविधा मिलती है. यह ट्रेंड हाल के महीनों में भारतीय कंपनियों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है, खासतौर पर उन कंपनियों में जो बाजार की स्थितियों के अनुसार अपनी फाइलिंग स्ट्रैटेजी बदलना चाहती हैं.
कंपनी का बिजनेस मॉडल
Manipal Payment असल में बैंक, फिनटेक कंपनियों, एनबीएफसी और सरकारी संस्थानों को पेमेंट, आइडेंटिटी, सिक्योरिटी और स्मार्ट टैगिंग सॉल्यूशंस प्रदान करती है. इसका प्रोडक्ट पोर्टफोलियो व्यापक है. इसमें पेमेंट कार्ड्स और चेक सॉल्यूशंस के साथ ही एनएफसी (NFC) और क्यूआर (QR) कोड आधारित पेमेंट सिस्टम शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी पेमेंट-एनेबल्ड वियरेबल्स और डिजिटल ऑटोमेशन और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) सॉल्यूशंस पर भी काम कर रही है. कंपनी भारत के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपने उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराती है.
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की राय
PTI की रिपोट के मुताबिक मार्केट विश्लेषकों का मानना है कि डिजिटल पेमेंट, डाटा सिक्योरिटी और स्मार्ट टैगिंग सेगमेंट में बढ़ती मांग के चलते Manipal Payment का आईपीओ निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बन सकता है. कंपनी की मजबूत तकनीकी नींव, विविधीकृत पोर्टफोलियो और पैन-इंडिया ऑपरेशन इसे अपने प्रतिस्पर्धियों से अलग करते हैं.