SEBI ने दो बड़ी कंपनियों के IPO को दिखाई हरी झंडी, जुटाएंगे हजारों करोड़ रुपये; अपने-अपने सेक्टर में हैं दिग्गज

सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI ने Clean Max Enviro Energy Solutions और Nephrocare Health Services के IPO प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. क्लीन मैक्स 5,200 करोड़ रुपये जबकि नेफ्रोकेयर 353 करोड़ रुपये जुटाएगी. दोनों कंपनियां अगले एक साल में बाजार में उतर सकती हैं,

Upcoming IPO Image Credit: CANVA

SEBI IPO Approved Issue Size: सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI ने Nephrocare Health Services और Clean Max Enviro Energy Solutions के ड्राफ्ट पेपर्स को मंजूरी दे दी है, जिससे दोनों कंपनियों को अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए फंड जुटाने का रास्ता साफ हो गया है. सेबी ने क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशंस के ड्राफ्ट दस्तावेज पर 30 अक्टूबर को और नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज के दस्तावेज पर 4 नवंबर को अपने ऑब्जर्वेशन जारी किए. इसका मतलब है कि अब दोनों कंपनियां अगले एक साल के भीतर अपना आईपीओ ला सकती हैं.

Clean Max Enviro Energy Solutions

मुंबई स्थित यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में काम करती है और इसे Brookfield तथा Augment Infrastructure Partners का समर्थन प्राप्त है. कंपनी ने इस साल 16 अगस्त को सेबी के पास अपने ड्राफ्ट पेपर्स जमा किए थे और अब इसे 5,200 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है. कंपनी लगभग 1,500 करोड़ रुपये की नई इक्विटी शेयर जारी करेगी जबकि प्रमोटर और निवेशक लगभग 3,700 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे.

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 73.81 फीसदी है जबकि 24.75 फीसदी शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं. Brookfield Corporation की BGTF One Holdings (DIFC) कंपनी की सबसे बड़ी प्रमोटर है, जिसकी हिस्सेदारी 42.87 फीसदी है. इसके बाद Augment India I Holdings की 19.96 फीसदी और कंपनी के फाउंडर कुलदीप जैन की 11.34 फीसदी हिस्सेदारी है.

Nephrocare Health Services (NephroPlus) का IPO भी तैयार

एशिया की सबसे बड़ी डायलिसिस सेवा प्रदाता कंपनी Nephrocare Health Services, जिसे आमतौर पर NephroPlus के नाम से जाना जाता है, ने भी इस साल 25 जुलाई को सेबी के पास अपना DRHP दाखिल किया था. कंपनी को BVP Trust, Investcorp, और Edoras Investment जैसे बड़े निवेशकों का समर्थन प्राप्त है. इस IPO में लगभग 353.4 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि Investcorp, Healthcare Parent, Edoras Investment Holdings, International Finance Corporation और 360 ONE मिलकर 1.27 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे.

आगे की रणनीति

सेबी की मंजूरी मिलने के बाद अब दोनों कंपनियां अगले 12 महीनों में अपने आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में हैं. क्लीन मैक्स का उद्देश्य भारत के क्लीन एनर्जी क्षेत्र में अपने विस्तार को गति देना है, जबकि नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज अपने स्वास्थ्य सेवा नेटवर्क को और मजबूत करने की योजना बना रही है.

ये भी पढ़ें- IPO आने से पहले चढ़ा GMP, लिस्टिंग के साथ ₹15000 का हो सकता है मुनाफा; ये इश्यू कराएगा कमाई!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.