Market Outlook: 25200 पर सपोर्ट, एक्सपायरी के चलते 25500 से 25750 की रेंज में रह सकता है निफ्टी

बाजार में हालिया करेक्शन के बाद निफ्टी ने 25,500 के आसपास स्थिरता दिखाई है. हालांकि विश्लेषक इसे अभी ‘रेंज-बाउंड’ फेज में मान रहे हैं और मानते हैं कि जब तक इंडेक्स 25,750 के ऊपर क्लोज नहीं देता, तब तक बड़े अप-मूव की उम्मीद सीमित है.

शेयर मार्केट अपडेट्स Image Credit: Tv9

एक्सपायरी वीक में घरेलू शेयर बाजार में सतर्क रुख देखने को मिल रहा है. निफ्टी 25,500 के आसपास सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है, जबकि 25,200 का स्तर फिलहाल मजबूत सपोर्ट बना हुआ है. एनालिस्ट्स का मानना है कि ओपन इंटरेस्ट और टेक्निकल दोनों लिहाज से इंडेक्स शॉर्ट टर्म में 25,500–25,750 की रेंज में सिमटा रह सकता है.

एनालिस्टों का मानना है कि निफ्टी फिलहाल इसके 50 DEMA के पास बने सपोर्ट से रिकवरी के संकेत दे रहा है. इसके साथ ही ज्यादातर एनालिस्ट यह भी मान रहे हैं कि शॉर्ट टर्म ट्रेंड भले कमजोर दिखे, लेकिन मीडियम टर्म ट्रेंड अब भी बुलिश बना हुआ है. इसलिए, 25,400 के ऊपर टिके रहना बाजार की दिशा तय करेगा.

25,200–25,400 पर मजबूत सपोर्ट

Bajaj Broking Research के मुताबिक निफ्टी ने डेली चार्ट पर बुल कैंडल बनाई है, जिसमें हायर हाई और हायर लो पैटर्न दिख रहा है. यह दर्शाता है कि 50 DEMA ( Daily Exponential Moving Average) के पास बने बॉटम से रिकवरी जारी है.
रिसर्च नोट के मुताबिक, “इंडेक्स के लिए 25,200–25,400 का जोन अहम सपोर्ट रहेगा. अगर यह लेवल कायम रहता है, तो निफ्टी धीरे-धीरे 25,850 और आगे 26,100 के 52-सप्ताह के हाई की ओर बढ़ सकता है.” स्टोकैस्टिक इंडिकेटर ने भी ‘बाय सिग्नल’ दिया है, जिससे शॉर्ट टर्म में पॉजिटिव बायस बरकरार रहने की संभावना है.

50% रिट्रेसमेंट पर राहत के संकेत

Angel One के राजेश भोसले के मुताबिक पिछले 11 ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी करीब 800 पॉइंट का करेक्शन झेल चुका है, जिससे अब ओवरसोल्ड जोन में खरीदारी उभरती दिख रही है. उनके मुताबिक, 25,200–25,400 का जोन 50 DEMA और पिछले ब्रेकआउट का कॉन्फ्लुएंस एरिया है. इंडेक्स यहां से ऊपर टिकता है, तो आने वाले हफ्तों में 26,100 की ओर बढ़ सकता है.

25,600 पार होना जरूरी

LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रुपक डे का कहना है कि निफ्टी हाल में 50 DEMA के नीचे ट्रेड कर रहा है, जिससे शॉर्ट टर्म ट्रेंड में कमजोरी बनी हुई है. फिलहाल इंडेक्स 25,500–25,650 की संकरी रेंज में है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 25,600 के ऊपर डिसाइसिव मूव ही अपट्रेंड की वापसी का संकेत देगा. वर्ना इंडेक्स कुछ और सत्रों तक साइडवेज मूवमेंट में रह सकता है.

बाय-ऑन-डिप्स रणनीति बरकरार

HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी में सोमवार को मामूली रिकवरी देखने को मिली है. हालांकि, शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर है, लेकिन मीडियम टर्म अब भी बुलिश बना हुआ है. निफ्टी निकट अवधि में 25,400–25,500 के सपोर्ट जोन तक फिसल सकता है, जहां से एक बार फिर बॉटम बनते हुए रिकवरी संभव है. इसके साथ ही उन्होंने बताया वे बाय ऑन डिप्स की रणनीति अपनाने की सलाह देते हैं.

F&O में 25,500–25,700 बैटल जोन

SAMCO Securities के धूपेश धमेजा के मुताबिक निफ्टी 25,574.35 पर बंद हुआ, और यह 25,500–25,750 की रेंज में फंसा दिख रहा है. उनके मुताबिक, 25,700 स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट है, जो तगड़ा रेजिस्टेंस बनाता है. वहीं, 25,500 पर भारी पुट बिल्डअप सपोर्ट तैयार कर रहा है. PCR (Put-Call Ratio) मामूली सुधार के साथ 0.95 पर पहुंचा है, जो हल्की रिकवरी की ओर इशारा करता है लेकिन अभी तेजी के लिए पर्याप्त नहीं है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.