ICICI Prudential AMC की लिस्टिंग से पहले ही PL Capital का बड़ा दांव, शेयर में 45% की आएगी तेजी; GMP भी तूफानी

PL Capital ने ICICI Prudential AMC पर कवरेज की शुरुआत करते हुए शेयर पर BUY की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने शेयर का मौजूदा बाजार भाव करीब 2,165 रुपये बताते हुए इसका टारगेट प्राइस 3,000 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज का मानना है कि ICICI Prudential AMC मजबूत फंडामेंटल्स के चलते इंडस्ट्री में एक मजबूत और डॉमिनेंट पोजिशन में है.

ICICI Prudential AMC Image Credit: Canva

ICICI Prudential AMC का आईपीओ बंद हो चुका है. निवेशकों को ओर से इसे 39 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है. इसकी लिस्टिंग 19 दिसंबर को होने को है. लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहे हैं. इसकी लिस्टिंग दमदार होने की उम्मीद है. अब इसकी लिस्टिंग से पहले ही कंपनी के शेयरों के ब्रोकरेज ने शानदार टारगेट प्राइस बताया है, जो मौजूदा प्राइस बैंड से काफी ज्यादा है.

कितना चल रहा GMP?

कंपनी के शेयर लिस्टिंग से पहले शानदार लिस्टिंग गेन के संकेत दे रहे हैं. इंवेस्टरगेन के मुताबिक, 17 दिसंबर तक इसका GMP 351 रुपये पहुंच गया है. इस लिहाज से देखें तो इसकी लिस्टिंग 2516 रुपये पर होने की उम्मीद है. जो अपर प्राइस बैंड से 16.21 फीसदी ज्यादा है. हालांकि, ये अनुमान है. जरुरी नहीं कि ऐसा होता दिखे.

PL Capital की ICICI Prudential AMC पर राय, BUY रेटिंग बरकरार

PL Capital ने ICICI Prudential AMC पर कवरेज की शुरुआत करते हुए शेयर पर BUY की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि ICICI Prudential AMC मजबूत फंडामेंटल्स के चलते इंडस्ट्री में एक मजबूत और डॉमिनेंट पोजिशन में है. इसी वजह से कंपनी के बिजनेस आउटलुक को लेकर PL Capital पॉजिटिव नजर आ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रोकरेज ने सितंबर 2027 के कोर EPS पर 38 गुना वैल्यूएशन मल्टीपल के आधार पर शेयर का टारगेट प्राइस 3,000 रुपये तय किया है.

प्राइस बैंड और लॉट साइज

आईपीओ का प्राइस बैंड 2061 से 2165 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. एक लॉट में 6 शेयर हैं, और रिटेल निवेशक के लिए न्यूनतम निवेश अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 12,990 रुपये लगाना था.

आईपीओ की तारीखें

ICICI Prudential AMC का आईपीओ 12 दिसंबर 2025 को खुला था. यह 16 दिसंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के खुला था. इसकी लिस्टिंग 19 दिसंबर 2025 को BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- रॉकेट की स्पीड से भाग रहा ये स्टॉक! Vijay Kedia ने खरीदे लाखों शेयर, यूएई-तुर्की तक फैला कंपनी का धंधा

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.