पीएन गाडगिल ज्वैलर्स आईपीओ के लिए तैयार, 10 सितंबर को खुलेगा 1100 करोड़ रुपये का IPO
पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) मंगलवार, 10 सितंबर ओपन कर दिया जाएगा. पीएन गाडगिल ज्वैलर्स आईपीओ के लिए शेयरों का आवंटन शुक्रवार, 13 सितंबर को तय किया जाएगा. वहीं कंपनी सोमवार, 16 सितंबर को रिफंड शुरू करेगी. कंपनी के शेयर की कीमत मंगलवार, 17 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की संभावना है.
शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों के लिए अच्छी खबर आई है. पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) मंगलवार, 10 सितंबर ओपन कर दिया जाएगा. पीएन गाडगिल ज्वैलर्स अपने आभूषणों के लिए जानी जाती है. पीएन गाडगिल ज्वैलर्स आईपीओ लॉट साइज 31 इक्विटी शेयर और उसके बाद 31 इक्विटी शेयरों के गुणकों में है. पीएन गाडगिल ज्वैलर्स 456-480 रुपये प्रति शेयर की रेंज में अपने शेयर बेचेगी. गुरुवार, 12 सितंबर तक इस इश्यू को सब्सक्राइब कर सकते हैं.
पीएन गाडगिल ज्वैलर्स आईपीओ के लिए शेयरों का आवंटन शुक्रवार, 13 सितंबर को तय किया जाएगा. वहीं कंपनी सोमवार, 16 सितंबर को रिफंड शुरू करेगी. कंपनी के शेयर की कीमत मंगलवार, 17 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की संभावना है. पीएन गाडगिल ज्वैलर्स आईपीओ के जरिए कुल 1,100 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. जिसमें 850 करोड़ रुपये की ताजा शेयर बिक्री और इसके प्रमोटर, एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट द्वारा 250 करोड़ रुपये के 52,08,333 इक्विटी शेयरों की ओएफएस शामिल है.
इतने फीसदी शेयर आरक्षित
पीएन गाडगिल ज्वैलर्स ने 50 प्रतिशत शेयर बोली के लिए आरक्षित किया है, जबकि 15 प्रतिशत शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किए गए हैं. खुदरा निवेशकों के लिए 35 प्रतिशत आरक्षित रहेगा. मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और बीओबी कैपिटल मार्केट्स पीएन गाडगिल ज्वैलर्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि बिगशेयर सर्विसेज इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है. कंपनी के शेयर मंगलवार, 17 सितंबर को शेयर बाजारों लिस्ट होंगे.
कंपनी का गुणा-गणित
पुणे स्थित कंपनी पीएन गाडगिल ज्वैलर्स की शुरुआत साल 2013 में हुई थी. यह कंपनी अलग-अलग कैटेगरी और डिज़ाइनों में सोने, चांदी, प्लेटिनम और हीरे के गहने सहित कई कीमती धातु बेचता है. साथ ही गहनों को कस्टमाइज तरीके से ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए जानी जाती है. कंपनी ने कुल 12 नए स्टोर खोले है.
वहीं कंपनी के 3 अलग-अलग कैटेगरी के कई उप-ब्रांड भी है-
- सोना- सप्तम, स्वराज्य, रिंग्स ऑफ लव, द गोल्डन कथा ऑफ क्राफ्ट्समैनशिप, फ्लिप, लाइफस्टाइल, प्रथा और योद्धा
- हीरा- ईना और पीएनजी सॉलिटेयर
- प्लैटिनम- मेन ऑफ प्लैटिनम और एवरग्रीन लव
कंपनी की दुकानों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है, जिसमें महाराष्ट्र और गोवा के 18 शहरों में 32 दुकानें और अमेरिका में एक स्टोर शामिल है, जिसका कुल खुदरा स्थान लगभग 95,885 वर्ग फीट है. 23 स्टोर कंपनी के स्वामित्व में हैं और 10 स्टोर एफओसीओ मॉडल के तहत फ्रेंचाइजी द्वारा संचालित हैं.