Regaal Resources IPO में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, एक लॉट में 144 शेयर; GMP दे रहा ऐसा संकेत
Regaal Resources IPO: रीगल रिसोर्सेज का आईपीओ 306.00 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है. मक्का मिलिंग कंपनी रीगल रिसोर्सेज देशी मक्का स्टार्च और मोडिफाइड स्टार्च, तथा को-प्रोडक्ट (ग्लूटेन, जर्म और रिच फाइबर सहित) बनाती है. इसका जीएमपी भी ठीक-ठाक नजर आ रहा है.
Regaal Resources IPO: मक्का से स्पेशल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को दूसरे दिन निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है. बुधवार 13 अगस्त को इस पब्लिक इश्यू को 26.38 गुना सब्सक्राइब किया गया. रीगल रिसोर्सेज के आईपीओ को पहले दिन 5.94 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. रीगल रिसोर्सेज का आईपीओ 306.00 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है. यह पब्लिक ऑफर 2.06 करोड़ फ्रेश शेयरों के साथ कुल 210.00 करोड़ रुपये और 0.94 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) का कॉम्बिनेशन है, जो कुल 96.00 करोड़ रुपये का है.
कितना मिला सब्सक्रिप्शन?
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, रीगल रिसोर्सेज का आईपीओ को 26.38 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल कैटेगरी में 21.82 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 3.36 गुना सब्सक्राइब किया गया और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 67.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
प्राइस बैंड और लॉट साइज?
रीगल रिसोर्सेज के आईपीओ का प्राइस बैंड 96 से 102 रुपये प्रति इक्विटी शेयर घोषित किया है. कंपनी का लक्ष्य 306 करोड़ जुटाना है, जिसमें से 210 करोड़ नए शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे. शेष 96 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के ज़रिए जुटाए जाएंगे. निवेशक कम से कम 144 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए 14,688 रुपये निवेश करना होगा. अलॉटमेंट 18 अगस्त तक फाइनल हो सकता है और शेयरों की लिस्टिंग 20 अगस्त को हो सकती है.
क्या करती है कंपनी?
मक्का मिलिंग कंपनी रीगल रिसोर्सेज देशी मक्का स्टार्च और मोडिफाइड स्टार्च, तथा को-प्रोडक्ट (ग्लूटेन, जर्म और रिच फाइबर सहित) बनाती है, जो खाद्य उत्पादों, पेपर, पशु आहार और चिपकने वाले पदार्थों के उद्योगों की जरूरतों को पूरा करता है. इमामी पेपर मिल्स, मैनियोका फूड, सेंचुरी पल्प एंड पेपर, कुश प्रोटीन्स, मयंक कैटल फ़ूड, एएमवी सेल्स कॉर्पोरेशन, जीनस पेपर बोर्ड, कृष्णा टिशूज और मारुति पेपर्स इसके कुछ ग्राहक हैं.
रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड आईपीओ का जीएमपी
इन्वेस्टर गेन के अनुसार, बुधवार 13 अगस्त को रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड आईपीओ का जीएमपी 30 रुपये है. 102 रुपये के प्राइस बैंड के साथ रीगल रिसोर्सेज के आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 132 (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.