बाजार से जुटाने आई थी 12 करोड़, 2700 करोड़ की मिली बोली! आखिर करती क्या है ये कंपनी?
रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल कंपनी के पास यामाहा डीलरशिप के सिर्फ 2 शोरूम हैं और इसके कर्मचारियों की संख्या महज 8 है. इसके बावजूद बाजार में इसका आईपीओ धमाल मचा रहा है.

Resourceful automobile IPO: मार्केट में तो वैसे कई कंपनियों के आईपीओ आ रहे हैं, लेकिन आजकल एक छुटकू कंपनी का आईपीओ काफी चर्चाओं में है. इसका नाम रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल है. कंपनी के पास यामाहा डीलरशिप के सिर्फ 2 शोरूम हैं और इसके कर्मचारियों की संख्या महज 8 है. इसके बावजूद बाजार में इसका आईपीओ धमाल मचा रहा है. 12 करोड़ रुपए के इस आईपीओ पर 2700 करोड़ रुपए की बोलियां लगी हैं. लिहाजा ये अपने प्राइस से करीब 412 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है. ग्रे मार्केट में भी रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल के शेयर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल के आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 117 रुपए है. वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 105 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल के शेयर 222 रुपए पर मार्केट में लिस्ट हो सकते हैं.
कितना हुआ सब्सक्राइब?
रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल का आईपीओ 412.65 गुना सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 484.26 गुना सब्सक्राइब हुआ है. वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में 315.23 गुना दांव लगा है. बता दें कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए बोली लगा सकते थे. एक लॉट में 1200 शेयर हैं.
कब होगी लिस्टिंग?
रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल की 29 अगस्त को BSE पर लिस्टिंग होगी. वहीं 27 अगस्त को इसके अलॉटमेंट की घोषणा की जाएगी. आईपीओ के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, IPO से होनी वाली कमाई का इस्तेमाल कंपनी के विस्तार के लिए किया जाएगा, जिसमें दिल्ली-NCR क्षेत्र में दो नए शोरूम खोलना, कर्ज चुकाना और वर्किंग पूंजी की जरूरतों को पूरा करना शामिल है.
क्या करती है कंपनी?
रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल की शुरुआत साल 2018 में हुई थी. कंपनी ‘साहनी ऑटोमोबाइल’ के तहत टू-व्हीलर्स बेचती है. कंपनी के अटैच्ड वर्कशॉप के साथ फिलहाल 2 शोरूम हैं, जिसमें एक द्वारका नई दिल्ली में और दूसरा पालम रोड, नई दिल्ली में है
Latest Stories

अगला हफ्ता भी IPO से रहेगा गुलजार, 5 नए इश्यू और 9 लिस्टिंग से मार्केट में बना रहेगा एक्शन

7 जुलाई तक खुला है ये IPO, रिटेल निवेशक लगा रहे खूब दांव; 2 दिन में 99 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP 55% पार

Crizac IPO को आखिरी दिन जबरदस्त रिस्पॉन्स, इस कैटेगरी के निवेशकों ने लुटाया प्यार, GMP में भी तेजी
