Rubicon-Canara Robeco का खुल गया IPO, दोनों के GMP में शानदार तेजी, जानें कहां ज्यादा कमाई के चांस
आज 9 अक्टूबर से प्राइमरी मार्केट में दो दिग्गज कंपनियों Rubicon Research और Canara Robeco AMC के आईपीओ खुल चुके हैं. Rubicon Research का लक्ष्य 1377.50 करोड़ जुटाना है, जबकि Canara Robeco 1326.13 करोड़ रुपये का इश्यू लाई है. दोनों के शानदार ग्रे मार्केट प्रीमियम से लिस्टिंग पर मजबूत रिटर्न की उम्मीद जताई जा रही है.
Rubicon Research & Canara Robeco IPO Details: आज यानी 9 अक्टूबर 2025 को प्राइमरी मार्केट में दो दिग्गज कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) खुल गया है. दोनों कंपनी अपने-अपने क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है. एक फार्मा सेक्टर से ताल्लुक रखने वाली Rubicon Research, तो दूसरी है एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) Canara Robeco. दोनों कंपनियों के इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP भी शानदार रिटर्न की ओर इशारा कर रहा है.
Rubicon Research IPO डिटेल्स
फार्मा सेक्टर की कंपनी Rubicon Research इस इश्यू के जरिए बाजार से 1377.50 करोड़ रुपये जुटा रही है. इस आईपीओ में फ्रेश शेयर और OFS दोनों शामिल है. यानी इश्यू के जरिए जुटाई जाने वाली रकम का पूरा हिस्सा कंपनी के पास नहीं जाएगी. कंपनी के प्रमोटर अपना हिस्सा बेच रहे हैं. इसलिए कुछ रकम उनके पास जाएगा. इस इश्यू में निवेश के लिए निवेशकों के पास 13 अक्टूबर तक का वक्त है. कंपनी इस इश्यू के लिए 461 से 485 रुपये का प्राइस बैंड तय की है. 30 शेयरों का एक लॉट बनाया गया. रिटेल निवेशकों को कम से कम 1 लॉट खरीदने होंगे, जिसके लिए उन्हें 14550 रुपये निवेश करने होंगे. कंपनी NSE और BSE दोनों पर लिस्ट होगी.
दमदार है GMP
9 अक्टूबर की सुबह 7:33 बजे इस इश्यू का GMP 98 रुपये है, जो 20 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन की ओर इशारा कर रहा है. इस आईपीओ के लिए अच्छी बात यह है कि इसके जीएमपी ने कभी गोता नहीं लगाया है. हालांकि यह एक अनुमानित राशि है, जिसमें बदलाव हो सकता है.
Rubicon Research के बारे में
Rubicon Research Ltd. की शुरुआत 1999 में हुई थी. यह कंपनी दवाओं के डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और कॉमर्शियलाइजेशन के बिजनेस में है. 30 जून 2025 तक कंपनी के पास 72 ANDA और NDA प्रोडक्ट्स को US FDA की मंजूरी मिल चुकी है. इनमें से 66 प्रोडक्ट्स पहले से कॉमर्शियलाइज हो चुके हैं और FY24 में कंपनी ने इनसे 195 मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया.
Canara Robeco AMC IPO डिटेल्स
इस बार Canara Bank से जुड़ी दो प्रमुख कंपनियां – Canara Robeco Asset Management Company और Canara HSBC Life Insurance Company अपने IPO के जरिए बाजार में कदम रखने को तैयार हैं. Canara Robeco का भी आईपीओ 9 अक्टूबर यानी आज ही खुला है. इस इश्यू के जरिए कंपनी बाजार से 1326.13 करोड़ रुपये जुटा रही है. यह पूरा का पूरा OFS है. इसका अर्थ यह है कि इश्यू के जरिए बाजार से जुटाई जाने वाली रकम कंपनी के पास नहीं जाएगी. यह 13 अक्टूबर को बंद होगा. कंपनी ने इस इश्यू के लिए 253 से 266 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. 56 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. रिटेल निवेशकों के लिए एक लॉट खरीदना अनिवार्य है. इसलिए 14896 रुपये निवेश करने होंगे.
GMP क्या कर रहा है इशारा?
सुबह 7 बजकर 33 मिनट पर इसका GMP 35 रुपये है. मौजूदा जीएमपी के अनुसार, शेयर 13 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है. यानी एक लॉट पर 1960 रुपये का मुनाफा हो सकता है. पिछले तीन दिन से इसके जीएमपी में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.