Rubicon Research IPO: वेंचुरा ने कहा- लगाएं दांव, होगा मुनाफा, 2 दिन में GMP भी बम-बम!
इसका प्राइस बैंड 485 रुपये और मौजूदा GMP के आधार पर इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 583 रुपये रहने की संभावना है, यानी लगभग 20.21 प्रतिशत का संभावित लिस्टिंग गेन हो सकता है. वेंचुरा रिसर्च ने Rubicon Research IPO को 'सब्सक्राइब' रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का मजबूत R&D बेस, यूएस मार्केट पर फोकस और हाई-मार्जिन प्रोडक्ट्स का पोर्टफोलियो आने वाले वर्षों में इसकी ग्रोथ को रफ्तार देगा.
Rubicon Research IPO: Rubicon Research Ltd का आईपीओ 9 अक्टूबर 2025 को खुल चुका है, जो 13 अक्टूबर 2025 को बंद होगा. इसका एलॉटमेंट 14 अक्टूबर को फाइनल होने की उम्मीद है, जबकि लिस्टिंग 16 अक्टूबर 2025 को बीएसई और एनएसई पर होगी. इसका GMP पिछले 2 दिनों में बढ़ा है. 7 अक्टूबर को 80 रुपये था, जो आज, 9 अक्तूबर को 98 रुपये हो गया है. वेंचुरा रिसर्च ने Rubicon Research IPO को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का मजबूत R&D बेस, यूएस मार्केट पर फोकस और हाई-मार्जिन प्रोडक्ट्स का पोर्टफोलियो आने वाले वर्षों में इसकी ग्रोथ को रफ्तार देगा. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज ने इसको लेकर क्या कहा है?
कहां पहुंचा GMP?
Rubicon Research का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 98 रुपये है (9 अक्टूबर 2025, सुबह 10:57 बजे तक). इसका प्राइस बैंड 485 रुपये और मौजूदा GMP के आधार पर इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 583 रुपये रहने की संभावना है, यानी लगभग 20.21 प्रतिशत का संभावित लिस्टिंग गेन. हालांकि ये अनुमान है जरुरी नहीं कि यही होता नजर आए.
तेज रफ्तार से बढ़ता कारोबार
Rubicon Research ने वित्त वर्ष 2023 से 2025 के बीच 75.89 प्रतिशत की शानदार रेवेन्यू CAGR दर्ज की है, जिससे यह अपने सेगमेंट में भारत की सबसे तेजी से बढ़ती कंपनियों में से एक बन गई है. इसका लगभग 98.5 प्रतिशत कारोबार अमेरिका से आता है. जून 2025 तक कंपनी के पास यूएस FDA द्वारा अप्रूव्ड 72 प्रोडक्ट्स की पोर्टफोलियो थी, जिनमें से 66 प्रोडक्ट्स पहले ही कॉमर्शियलाइज किए जा चुके हैं.
R&D में दम, पेटेंट टेक्नोलॉजी है गेम-चेंजर
कंपनी का फोकस कॉम्प्लेक्स और स्पेशियलिटी फॉर्मुलेशंस पर है, खासकर ड्रग-डिवाइस कॉम्बिनेशन प्रोडक्ट्स जैसे नेजल स्प्रे में. इसके पास 10 पेटेंटेड ड्रग डिलीवरी टेक्नोलॉजी हैं, जिनमें RubiReten (गैस्ट्रो-रिटेंटिव सिस्टम्स) और RubiSRL (सस्टेन्ड रिलीज लिक्विड्स) जैसी इनोवेशन शामिल हैं. इन टेक्नोलॉजी की बदौलत कंपनी को कम से कम नौ प्रोडक्ट्स में 25 प्रतिशत से अधिक मार्केट शेयर हासिल है. इसके अलावा 17 प्रोडक्ट्स यूएस FDA अप्रूवल की प्रक्रिया में हैं और 63 प्रोडक्ट्स डेवलपमेंट फेज में हैं.
नए अधिग्रहण से बढ़ेगी उत्पादन क्षमता
जून 2025 में Rubicon Research ने अल्केम लेबोरेट्रीज की पिथमपुर (मध्य प्रदेश) स्थित फॉर्मुलेशन फैसिलिटी का अधिग्रहण किया. इससे कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और मार्केट रीच दोनों में विस्तार हुआ है.
कंपनी के बारे में
Rubicon Research Limited एक रिसर्च-ड्रिवन फार्मास्युटिकल फॉर्मुलेशन कंपनी है जिसकी स्थापना 1999 में हुई थी और जिसका मुख्यालय ठाणे, महाराष्ट्र में है. कंपनी अमेरिका जैसे रेगुलेटेड बाजारों के लिए डिफरेंशिएटेड और एडवांस्ड फार्मा प्रोडक्ट्स के विकास, निर्माण और कॉमर्शियलाइजेशन में विशेषज्ञता रखती है. इसके दो रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर ठाणे (भारत) और कॉनकॉर्ड (कनाडा) में हैं, जो दोनों यूएस FDA इंस्पेक्टेड हैं. वहीं, इसके दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट अंबरनाथ और सतारा में स्थित हैं, जिन्हें यूएस FDA की मंजूरी प्राप्त है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.