Tata Capital IPO: फिसड्डी निकला GMP, ₹30 से लुढ़ककर ₹3.5 पर पहुंचा, सब्सक्रिप्शन रहा सुस्त, आज अलाॅटमेंट, ऐसे करें चेक
टाटा ग्रुप की कंपनी tata capital ipo का आज, 9 अक्टूबर को अलॉटमेंट है. अगर आपने इसमें दांव लगाया है तो इश्यू के रजिस्ट्रार या एनएसई और बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. जिससे आप जान पाएंगे कि आपको शेयर मिले या नहीं. इसके अलावा इसका GMP कैसा है इस बारे में भी आपको यहां जानकारी मिलेगी.
Tata Capital IPO Allotment: टाटा ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी टाटा कैपिटल लिमिटेड के IPO का लेकर मार्केट में काफी बज था. यही वजह है कि 6 से 8 अक्टूबर तक खुले इस आईपीओ के सब्सक्रिप्शन पर लोगों की निगाहें टिकी हुई थी. मगर इसका सब्सक्रिप्शन ठंडा रहा. तीसरे दिन तक यह मेनबोर्ड IPO कुल 1.95 गुना सब्सक्राइब हुआ. इतना ही नहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP भी लुढ़कता जा रहा है. अगर आपने इसमें दांव लगा रखा है और जानना चाहते हैं शेयर मिले या नहीं तो आज, 9 अक्टूबर को अलॉटमेंट स्टेटस चेक करें.
रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर देखें अलॉटमेंट स्टेटस
- अगर आपने अप्लाई टाटा कैपिटल आईपीओ में दांव लगाया है, तो आप पब्लिक इश्यू के रजिस्ट्रार MUFG इंटाइम इंडिया की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं, जिसका तरीका इस प्रकार है. आधिकारिक वेबसाइट https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर जाएं.
- ‘Tata Capital Limited’ सिलेक्ट करें.
- अपना एप्लीकेशन नंबर, DP/क्लाइंट ID, PAN या अकाउंट नंबर/IFSC डालें.
- ‘Submit’ दबाएं और स्टेटस देखें.
BSE और NSE पर कैसे देखें अलॉटमेंट स्टेटस?
- BSE वेबसाइट के IPO सेक्शन में जाएं.
- ‘Equity’ चुनें और ‘Tata Capital Ltd.’ सिलेक्ट करें.
- एप्लीकेशन नंबर या PAN डालकर ‘Search’ क्लिक करें.
- इसी तरह NSE की वेबसाइट पर IPO पेज पर ‘Equity & SME IPO bid details’ चुनें.
- ‘Select Symbol’ से ‘TATACAP’ चुनें.
- PAN और एप्लीकेशन नंबर एंटर करके ‘Submit’ करें. ऐसा करते ही स्क्रीन पर स्टेटस दिखाई देगा.
GMP में गिरावट
Tata Capital IPO का GMP लगातार गिरता जा रहा है. शुरुआती दौर में जहां ये 30 रुपये था, जो धीरे-धीरे गिरकर 2 अक्टूबर को 20 रुपये पर पहुंचा. वहीं अब ये लुढ़ककर महज ₹3.5 पर आ गया है. इंवेस्टरगेन के मुताबिक ये आंकड़ा 9 अक्टूबर की सुबह 07:37 बजे दर्ज किया गया है. ऐसे में ये अपने प्राइस बैंड 326 रुपये के मुकाबले ₹329.5 पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 1.07% का मामूली लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Canara HSBC IPO: खुलने से पहले लुढ़का GMP, फिर भी मुनाफे के संकेत, दांव से पहले जान लें कंपनी की ताकत और रिस्क
सब्सक्रिप्शन रहा फीका
सब्सक्रिप्शन की बात करें तो टाटा कैपिटल के आईपीओ का जिस बेसब्री से निवेशकों को इंतजार था, उसके हिसाब से सब्सक्रिप्शन फीका रहा. ये आईपीओ कुल 1.95 गुना सब्सक्राइब हुआ. जिनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 3.42 गुना डिमांड दिखाई, जो सबसे मजबूत रही. वहीं रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RIIs) कैटेगरी 1.10 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) 1.98 गुना सब्सक्राइब हुई.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.