Canara HSBC IPO: खुलने से पहले लुढ़का GMP, फिर भी मुनाफे के संकेत, दांव से पहले जान लें कंपनी की ताकत और रिस्‍क

देश की प्रमुख इंश्‍योरेंस कंपनी Canara HSBC Life Insurance IPO 10 अक्‍टूबर से खुलने वाला है. कंपनी अपने दमदार साझेदारी और भरोसे के लिए जानी जाती है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP भी मुनाफे का इशारा दे रहा है. अगर आप भी इसमें निवेश की सोच रहे हैं तो कंपनी से जुड़ी ये खास बातें जान लें.

Canara HSBC Life Insurance IPO Image Credit: money9 live

Canara HSBC Life Insurance Co.Ltd. IPO: इनदिनों आईपीओ बाजार गुलजार है. जल्‍द ही देश की दिग्‍गज इंश्‍योरेंस कंपनी केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की भी इसमें एंट्री होने वाली है. ये 10 अक्‍टूबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP मुनाफे के संकेत दे रहा है, हालांकि पहले के मुकाबले इसमें थोड़ी गिरावट आई है. कंपनी अपने मजबूत बैकग्राउंड और दमदार मॉडल के दम पर निवेशकों को लुभाने की तैयारी में है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो कंपनी की ताकत और इससे जुड़े रिस्‍क फैक्‍टर्स के बारे में जान लें.

IPO की खासियत

मजबूत साझेदार

2007 में स्थापित, Canara HSBC Life Insurance में केनरा बैंक की 51% हिस्सेदारी है. इसके अलावा HSBC इंश्योरेंस (एशिया पैसिफिक) की 26% और पंजाब नेशनल बैंक की 23% हिस्सेदारी है. इन बड़े बैंकों का समर्थन कंपनी को न केवल मजबूत ब्रांड वैल्यू देता है, बल्कि बैंक शाखाओं के विशाल नेटवर्क के जरिए बीमा बेचने में भी मदद करता है.

भरोसेमंद ब्रांड

Canara HSBC को कोका-कोला, सैमसंग जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ काम करने का अनुभव है. इसकी करोड़ों लोगों तक पहुंच कंपनी को बाजार में एक खास मुकाम देती है. लोगों का इस पर काफी भरोसा है, जिसकी वजह से ये एक भरोसेमंद कंपनी मानी जाती है.

मजबूत वित्तीय स्थिति

जून 2025 तक कंपनी का एम्बेडेड वैल्यू मजबूत है, और 99% का क्लेम सेटलमेंट रेशियो इसकी विश्वसनीयता को दर्शाता है. कंपनी का सॉल्वेंसी रेशियो भी बेहतर है, जो इसकी वित्तीय सेहत को मजबूत करता है.

Bancassurance मॉडल का दम

कंपनी केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं के जरिए कंपनी का प्रीमियम बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है. कंपनी Bancassurance मॉडल के तहत आगे बढ़ रही है, जो इसे बाजार में अलग पहचान देता है.
ग्रोथ में आगे

केनरा एचएसबीसी की ग्रोथ इंडस्ट्री के औसत से अधिक है, जो इसके डिजिटल चैनलों और बैंक नेटवर्क के कारण संभव हो पाया है. इसकी ग्रोथ को देखते हुए कंपनी में आगे बढ़ने की काफी संभावनाए हैं.

GMP क्‍या दे रहा सिगनल?

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक 9 अक्टूबर 2025 की सुबह 6:36 बजे तक केनरा एचएसबीसी लाइफ आईपीओ का GMP ₹10 था. इस लिहाज से ये अपने प्राइस बैंड 106 रुपये से बढ़कर ₹116 पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 9.43% के मुनाफे का अनुमान है. हालांकि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम पहले 14 रुपये था, जिससे मुनाफे की संभावना अधिक थी.

यह भी पढ़ें: एक दिन में 15% उछला ये छुटकू स्‍टॉक, डिफेंस सेक्‍टर में एंट्री की तैयारी, कंपनी पर नहीं एक रुपये का भी कर्ज

IPO की खास बातें

खुलने की तारीख: 10 अक्टूबर, 2025
बंद होने की तारीख: 14 अक्टूबर, 2025
प्राइस बैंड: 100-106 रुपये प्रति शेयर
इश्यू साइज: 2,517.5 करोड़ रुपये (पूरी तरह ऑफर फॉर सेल)
शेयरों की संख्या: 23.75 करोड़ शेयर
लॉट साइज: 140 शेयर (न्यूनतम निवेश लगभग 14,840 रुपये)
लिस्टिंग तारीख: 17 अक्टूबर, 2025

इन रिस्‍क फैक्‍टर्स को न करें नजरअंदाज

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.