आज से खुला Sai Life Sciences का IPO, निवेश से पहले जान लें एक्सपर्ट की राय
अगर आप फार्मा और बायोटेक क्षेत्र में निवेश के अवसर तलाश रहे हैं, तो साई लाइफ साइंसेज का आईपीओ एक विकल्प हो सकता है. ग्रे मार्केट प्रीमियम और कंपनी की वित्तीय मजबूती इसे एक आकर्षक निवेश विकल्प बनाती है. निवेश करने से पहले कंपनी के विवरण और अपनी जोखिम क्षमता का जरूर आकलन करें.
फार्मा और बायोटेक से ताल्लुक रखने वाली कंपनी Sai Life Sciences का IPO आज यानी 11 दिसंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. निवेशकों को इस आईपीओ में निवेश करने के लिए केवल तीन दिन का मौका मिलेगा. यह आईपीओ 13 दिसंबर 2024 को बंद होगा. खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर में उछाल देखने को मिली है. जो फार्मास्युटिकल और बायोटेक क्षेत्र में अपनी पूंजी लगाना चाहते हैं उनके लिए साई लाइफ का आईपीओ एक विकल्प हो सकता है.
आईपीओ की जानकारी
कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 522 रुपये से 549 रुपये प्रति शेयर तय किया है.यह 3,042.62 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट इश्यू है. इसमें 950 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 2,092.62 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.
लॉट साइज:
- रिटेल निवेशकों के लिए: 27 शेयर
- छोटे नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों के लिए: 14 लॉट (378 शेयर), ₹2.08 लाख
- बड़े नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों के लिए: 68 लॉट (1,836 शेयर), ₹10.08 लाख
कंपनी ने कहा है कि इस आईपीओ से मिले पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
ग्रे मार्केट में कैसा है प्रदर्शन?
साई लाइफ साइंसेज के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार सुबह 5 बजे तक इसके शेयर 31 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे जो कि 549 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड से लगभग 6 फीसदी का प्रीमियम दिखाता है. लिहाजा यह आईपीओ 580 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
अहम तारीखें
आईपीओ खुलने की तारीख: 11 दिसंबर 2024
आईपीओ बंद होने की तारीख: 13 दिसंबर 2024
आवंटन की तारीख: 16 दिसंबर 2024
लिस्टिंग की तारीख: 18 दिसंबर 2024
यह भी पढ़ें: आज खुलेगा Mobikwik का IPO, GMP पहुंचा 400, केवल तीन दिन मिलेगा निवेश का मौका
निवेश करें या बचें?
साई लाइफ साइंसेज का फार्मास्युटिकल क्षेत्र में अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 59% राजस्व वृद्धि और 117% प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) बढ़त दर्ज की है. निवेश के बारें में एक्सपर्ट की राय जानने के लिए ये वीडियो देखें:
कंपनी के बारे में जानकारी
साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड फार्मास्युटिकल और बायोटेक्नोलॉजी सेक्टर में छोटे अणु (Small-Molecule) नई रासायनिक इकाइयों की रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग में माहिर है. कंपनी बायोटेक फर्मों और ग्लोबल फार्मास्युटिकल कंपनियों को कस्टमाइज सेवाएं मुहैया करती है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.