IPO से पहले SBI म्यूचुअल फंड ने Lenskart में लगाए ₹100 करोड़, जानें कहां पहुंचा GMP; मिलेगा लिस्टिंग गेन?

SBI म्यूचुअल फंड ने आईवियर कंपनी लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड में 100 करोड़ रुपये का प्री-IPO निवेश किया है. यह निवेश कंपनी के 31 अक्टूबर को खुलने वाले IPO से पहले हुआ है. इसके अलावा डीमार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी ने भी हाल में करीब 90 करोड़ रुपये का निवेश किया. जानें क्या है GMP का हाल.

लेंसकार्ट आईपीओ Image Credit: Money9live/Canva

Lenskart IPO SBI Mutual Fund Investment: देश की प्रमुख एसेट मैनेजमेंट कंपनी SBI Mutual Fund ने आईवियर ब्रांड Lenskart Solutions Ltd में 100 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश किया है. यह निवेश कंपनी के आने वाले IPO से ठीक पहले किया गया है, जो 31 अक्टूबर को खुलने जा रहा है. इस सौदे के तहत एसबीआई म्यूचुअल फंड की ओर से चलाए जाने वाले दो फंड- एसबीआई ऑप्टिमल इक्विटी फंड (AIF) और एसबीआई इमर्जेंट फंड (AIF), ने यह निवेश किया है. निवेश प्रति शेयर 402 रुपये की कीमत पर प्री-आईपीओ ट्रांजैक्शन के रूप में हुआ है.

प्रमोटर ने बेचे शेयर, लेकिन आईपीओ का हिस्सा नहीं

इस लेनदेन में लेंसकार्ट की प्रमोटर नेहा बंसल ने अपनी कुछ हिस्सेदारी बेची है. वह कंपनी की 7.61 फीसदी हिस्सेदारी रखती थीं, लेकिन 24,87,561 शेयर बेचने के बाद उनकी हिस्सेदारी घटकर 7.46 फीसदी रह गई है. अहम बात यह है कि यह शेयर बिक्री आईपीओ की ‘ऑफर फॉर सेल’ प्रक्रिया का हिस्सा नहीं है, यानी यह प्राइवेट ट्रांजैक्शन है.

बड़े निवेशक भी दिखा रहे रुचि

पिछले सप्ताह ही डीमार्ट के संस्थापक और अरबपति निवेशक राधाकिशन दमानी ने भी लेंसकार्ट में लगभग 90 करोड़ रुपये का निवेश किया था. लेंसकार्ट के मौजूदा निवेशकों में अल्फा वेव वेंचर्स, बे कैपिटल, चिराटे वेंचर्स, आईडीजी वेंचर्स, केदारा कैपिटल, मैकरिची इन्वेस्टमेंट्स और अन्य कई अंतरराष्ट्रीय फंड शामिल हैं.

क्या है GMP का हाल?

ग्रे मार्केट की बात करें तो लेंसकार्ट सॉल्यूशन्स आईपीओ के प्रीमियम में गिरावट दिख रही है. कंपनी के आईपीओ का जीएमपी फिलहाल 15.92 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 64 रुपये और प्रति लॉट 2368 रुपये का मुनाफा हो सकता है. इससे पहले, यानी 28 अक्टूबर को आईपीओ का जीएमपी 73 रुपये और उससे पहले (27 अक्टूबर को), 108 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. 

लेंसकार्ट का आईपीओ: कब और कैसे

लेंसकार्ट का आईपीओ शुक्रवार, 31 अक्टूबर को खुलेगा और मंगलवार, 4 नवंबर को बंद होगा. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग की उम्मीद 10 नवंबर को है. कंपनी ने प्राइस बैंड 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी नई पूंजी जुटाएगी, ताकि अपने बिजनेस विस्तार, टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन और नए स्टोर खोलने जैसे उद्देश्यों को पूरा कर सके. साथ ही, यह पुराने निवेशकों को आंशिक एक्जिट का मौका भी देगा.

भारत से लेकर दुनिया तक फैला एक सफल ब्रांड

2008 में पीयूष बंसल द्वारा स्थापित लेंसकार्ट ने 2010 में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के रूप में शुरुआत की और 2013 में नई दिल्ली में पहला रिटेल स्टोर खोला. आज यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी ओमनी-चैनल आईवियर रिटेलर बन चुकी है यानी ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से इसके उत्पाद खरीद सकते हैं.

विस्तार की नई दिशा

लेंसकार्ट अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति को भी तेजी से बढ़ा रहा है. हाल ही में कंपनी ने स्पेन की आईवियर ब्रांड “मेलर (Meller)” के मालिक स्टेलियो वेंचर्स S.L. में बची हुई 80 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है. यह सौदा करीब 406 करोड़ रुपये में हुआ है. मेलर के प्रोडक्ट ऑनलाइन और बार्सिलोना में स्थित रिटेल स्टोर के जरिए बेचे जाते हैं. इससे इतर, वित्त वर्ष 2025 में लेंसकार्ट ने 2.72 करोड़ आईवियर यूनिट्स बेचे, जो 1.24 करोड़ ग्राहकों को सेवा देने के बराबर है. कंपनी ने इस दौरान 105 नई आईवियर कलेक्शंस लॉन्च कीं, जिनमें कई सेलिब्रिटी और ब्रांड कोलैबोरेशन भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें- Orkla India IPO पर टूटे निवेशक, खुलने के चंद घंटे में ही 29% हुआ सब्‍सक्राइब, GMP में जानें कितना दम

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories

Orkla India IPO पर टूटे निवेशक, खुलने के चंद घंटे में ही 29% हुआ सब्‍सक्राइब, GMP में जानें कितना दम

Lenskart IPO Review: कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत, दांव लगाएं या नहीं; जानें SBI सिक्योरिटीज की राय

ब्रोकरेज बुलिश लेकिन GMP हुआ लाल! इस IPO पर ब्रोकरेज ने दी ‘Subscribe’ रेटिंग, जानें क्या हैं रिस्क फैक्टर

Studds IPO: हेलमेट बनाने वाली कंपनी के इश्‍यू पर दांव का मौका, GMP दे रहा मुनाफे का सिग्‍नल, ब्रोकरेज ने कहा- करो सब्‍सक्राइब

कल खुलेगा इडली-डोसा मिक्‍स बनाने वाली कंपनी का IPO, बाजार में एंट्री से पहले ही लुढ़का GMP, क्‍या होगी कमाई

ये प्राइवेट इक्विटी फर्म ला रही IPO, सेबी ने दी हरी झंडी, प्री-आईपीओ राउंड से जुटा चुकी है 125 करोड़