ये प्राइवेट इक्विटी फर्म ला रही IPO, सेबी ने दी हरी झंडी, प्री-आईपीओ राउंड से जुटा चुकी है 125 करोड़

IPO मार्केट में जल्‍द ही एक नए खिला‍ड़ी की एंट्री होने वाली है, जिसका नाम Gaja Capital है. कंपनी ने ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे, जिसे सेबी से मंजूरी मिल गई है. जल्‍द ही आगे की प्रक्रिया कंपनी पूरी करेगी. इससे पहले गाजा कैपिटल ने प्री-आईपीओ राउंड से भी रकम जुटाई थी.

आईपीओ Image Credit: freepik

Gaja Capital IPO: भारत की पहली प्राइवेट इक्विटी फर्म Gaja Capital जल्‍द ही अपना IPO लाने वाली है. इसके लिए बजार नियामक SEBI यानी भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने मंजूरी दे दी है्. सूत्रों के मुताबिक Gaja Capital ने गुपचुप तरीके से ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए गए थे, जिसे अब अनुमति मिल चुकी है. जिससे उसका आईपीओ का रास्‍ता साफ हो गया है.

प्री-आईपीओ राउंड हुआ था आयोजित

जून 2025 में कंपनी ने अपने प्री-IPO राउंड में 125 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिसमें HDFC Life, SBI Life, आकाश भंसाली और जगदीश मास्टर जैसे निवेशक शामिल थे. इस फंडिंग के बाद Gaja Capital की वैल्यूएशन करीब 1,625 करोड़ रुपये आंकी गई थी.

IPO कौन कर रहा मैनेज?

JM Financial और IIFL Securities इस IPO के लिए सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं.

बोर्ड में फेरबदल

इस साल की शुरुआत में, Gaja Capital ने पूर्व SEBI चेयरमैन यू.के. सिन्हा को अपना नॉन-एग्‍जीक्‍यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया था. बोर्ड में शैलेश हरिभक्ती, पृथ्वी हल्दिया, मनीष सबरवाल, अरिंदम भट्टाचार्य और शीतल मेहरा जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं. वहीं, कंपनी के फाउंडर्स – गोपाल जैन, रंजीत शाह और इमरान जाफर इसके एक्जीक्यूटिव बोर्ड में हैं.

य‍ह भी पढ़ें: Amazon में 3 साल बाद फिर होगी सबसे बड़ी छंटनी! 30000 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा, इस तारीख से शुरू होगी प्रक्रिया

कंपनी का बिजनेस

2004 में शुरू हुई Gaja Capital भारत की प्रमुख मिड-मार्केट प्राइवेट इक्विटी फर्मों में से एक है. इसके पोर्टफोलियो में कई दिग्गज कंपनियां रही हैं, जिनमें फ्रैक्‍टल एनालिटिक्‍स (Fractal Analytics), पीपल होम फाइनेंस (People Home Finance), RBL Bank, टीमलीज (TeamLease), लाइटहाउस लर्निंग (Lighthouse Learning), एवेनडस (Avendus), एजुकेशनल इनीशिएटिव (Educational Initiatives), लीड स्‍वैक्‍वयर्ड (LeadSquared) और Signzy शामिल हैं.