पैसा रखें तैयार! Indira IVF समेत इन 8 कंपनियों के IPO को हरी झंडी, जल्द ही बाजार में देगी दस्तक
बाजार नियामक सेबी ने इस सप्ताह 8 कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी दे दी है, जिससे शेयर बाजार में नई कंपनियों की बौछार आने की उम्मीद है. इनमें इंदिरा IVF, रेज ऑफ बिलीफ, टेम्पसेंस इंस्ट्रूमेंट्स, जेराई फिटनेस, चार्टर्ड स्पीड, ग्लास वॉल सिस्टम्स, श्रीराम फूड इंडस्ट्री और आरकेसीपीएल शामिल हैं. ये कंपनियां अब अगले कुछ महीनों में अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती हैं.
Sebi Approves 8 IPOs: बाजार नियामक सेबी ने इस सप्ताह 8 कंपनियों के IPO को मंजूरी दे दी है. इनमें इंदिरा IVF, रेज ऑफ बिलीफ, टेम्पसेंस इंस्ट्रूमेंट्स, जेराई फिटनेस, चार्टर्ड स्पीड, ग्लास वॉल सिस्टम्स (इंडिया), श्रीराम फूड इंडस्ट्री और आरकेसीपीएल शामिल हैं. इन मंजूरियों से ये कंपनियां अब अपने IPO लाने की आगे की प्रक्रिया शुरू कर सकती हैं. सेबी ने दिसंबर के आखिरी दिनों और जनवरी की शुरुआत में इनके ड्राफ्ट दस्तावेजों पर अपनी टिप्पणियां जारी कीं.
मंजूरी की तारीखें और समय सीमा
सेबी ने इंदिरा IVF और रेज ऑफ बिलीफ के गोपनीय तरीके से दाखिल प्री-फाइल्ड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस पर 30 और 31 दिसंबर को मंजूरी दीं. टेम्पसेंस इंस्ट्रूमेंट्स को 26 दिसंबर, ग्लास वॉल सिस्टम्स को 29 दिसंबर, श्रीराम फूड इंडस्ट्री को 30 दिसंबर, आरकेसीपीएल और जेराई फिटनेस को 31 दिसंबर तथा चार्टर्ड स्पीड को 2 जनवरी को मंजूरी मिली.
सामान्य तरीके से फाइल करने वाली कंपनियां मंजूरी के एक साल के अंदर IPO ला सकती हैं, जबकि कॉन्फिडेंशियल फाइलिंग वाली कंपनियों को 18 महीने का समय मिलता है क्योंकि उन्हें पहले अपडेटेड ड्राफ्ट और फिर रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करना होता है.
इंदिरा IVF और रेज ऑफ बिलीफ की खास स्थिति
फर्टिलिटी क्लिनिक चेन इंदिरा IVF ने जुलाई में कॉन्फिडेंशियल तरीके से ड्राफ्ट दस्तावेज दाखिल किए थे. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने IPO प्लान को दोबारा शुरू कर रही है और करीब 3,500 करोड़ रुपये (408 मिलियन डॉलर) जुटा सकती है. यह पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल होगा, यानी कोई नया शेयर जारी नहीं होगा. इससे पहले कंपनी ने फरवरी में पेपर दाखिल किए थे, लेकिन मार्च में वापस ले लिए थे. रेज ऑफ बिलीफ ने अगस्त में कॉन्फिडेंशियल ड्राफ्ट दाखिल किया था.
अन्य छह कंपनियों की फाइलिंग
- बाकी छह कंपनियों में Tempsens Instruments, Jerai Fitness, Chartered Speed, Glass Wall Systems, Shriram Food Industry, RKCPL ने सितंबर में अपने ड्राफ्ट पेपर सेबी के पास जमा किए थे.
- Tempsens Instruments 118 करोड़ रुपये नए शेयर बेच कर पैसे जुटाएगी और प्रमोटर 1.79 करोड़ शेयर बेचेंगे.
- Jerai Fitness का IPO पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल होगा, जिसमें 43.92 लाख शेयर बेचे जाएंगे.
- गुजरात की Chartered Speed 855 करोड़ जुटाएगी. 655 करोड़ नए शेयरों से और 200 करोड़ प्रमोटरों के शेयर बेचकर पैसे जुटाई जाएगी.
RKCPL ला रही सबसे बड़ा IPO
Glass Wall Systems 60 करोड़ नए शेयर बेच कर निवेशकों से पैसे जुटाएगी और प्रमोटर 4.02 करोड़ शेयर बेचेंगे. महाराष्ट्र की Shriram Food Industry 2.12 करोड़ नए शेयर जारी करेगी और प्रमोटर 52 लाख शेयर बेचेंगे. इन 8 कंपनियों में RKCPL सबसे बड़ा IPO ला रही है. कंपनी इस इश्यू के जरिए बाजार से कुल 1,250 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें 700 करोड़ नए शेयरों से और प्रमोटर 550 करोड़ के शेयर बेचेंगे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
नए साल में एक और IPO की होगी एंट्री, थीम पार्क के लिए है मशहूर, 6200000 इक्विटी शेयरों से जुटाएगी रकम
IPO Calendar Next Week: शांत रहेगा प्राइमरी बाजार, लेकिन इन SME IPO और लिस्टिंग पर रहेगी नजर; GMP में तेजी
6 जनवरी को खुल रहा इंफ्रा सेक्टर के इस कंपनी का IPO, GMP में बंपर तेजी, 1 लॉट पर ₹40000 का मुनाफा
