SEBI ने 7 नए IPO को दी हरी झंडी, ज्वैलरी से लेकर सोलर सेक्टर तक की कंपनियां शामिल; देखें पूरी लिस्ट
भारतीय IPO मार्केट में नई हलचल शुरू होने वाली है. SEBI ने ज्वैलरी, सोलर, फार्मा, लॉजिस्टिक्स और केमिकल्स जैसे सेक्टरों की सात कंपनियों को IPO की मंजूरी दी है. इनमें PNGS Reva Diamond Jewellery, Rezon Solar, Sudeep Pharma, Shadowfax Technologies, Safex Chemicals, Eqon Equipments International और Asset Reconstruction Company शामिल हैं.
New IPO list: भारतीय IPO मार्केट में एक बार फिर हलचल दिखने वाली है. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने हाल ही में सात नए IPO को मंजूरी देकर निवेशकों के लिए नए अवसर खोल दिए हैं. इन मंजूरियों में ज्वैलरी, फार्मा, रिन्यूएबल एनर्जी, लॉजिस्टिक्स और केमिकल्स जैसे अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं. आइए जानते हैं कि किन-किन IPO को मंजूरी मिली है.
कौन-कौन सी कंपनियां हैं शामिल
जिन सात कंपनियों के IPO को SEBI की मंजूरी मिली है, उनमें PNGS Reva Diamond Jewellery, Sudeep Pharma, Rezon Solar, Shadowfax Technologies, Safex Chemicals, Eqon Equipments International और Asset Reconstruction Company प्रमुख हैं. ऐसे में निवेशकों की नजर एक बार फिर IPO मार्केट में इन कंपनियों पर रहने वाली है.
अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां
PNGS Reva Diamond Jewellery, जो P. N. Gadgil Legacy का हिस्सा है, को अपने प्रस्तावित 450 करोड़ रुपये के IPO के लिए SEBI की मंजूरी मिल गई है. यह पूरी तरह से एक फ्रेश इश्यू होगा. पुणे स्थित यह कंपनी महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में अपने प्रीमियम डायमंड और गोल्ड रिटेल नेटवर्क का विस्तार करने की योजना बना रही है.
वहीं, गुजरात स्थित Sudeep Pharma, जो pharmaceuticals में इस्तेमाल होने वाले कैल्शियम फॉस्फेट और स्पेशल्टी एक्सिपिएंट्स का निर्माण करती है, को भी अपने IPO की मंजूरी मिली है. इस ऑफर में लगभग 95 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल शामिल है.
Rezon Solar को भी मिली मंजूरी
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की Rezon Solar को 1,500 करोड़ रुपये के अपने IPO के लिए SEBI की मंजूरी मिल गई है, जो इस साल क्लीन एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में सबसे बड़े इश्यू में से एक है. सूरत स्थित यह कंपनी इस राशि का उपयोग 3.5 गीगावॉट का नया सोलर सेल प्लांट लगाने और अपनी अल्युमीनियम एक्सट्रूजन सुविधाओं के विस्तार के लिए करेगी.
इन कंपनियों को भी मिली मंजूरी
Agrochemicals निर्माता Safex Chemicals India को अपने फ्रेश-कम-ऑफर-फॉर-सेल इश्यू के लिए SEBI की मंजूरी मिल गई है. गुरुग्राम स्थित कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट रेंटल कंपनी Eqon Equipments International को 330 करोड़ रुपये के IPO के लिए मंजूरी मिली है, जिसका उपयोग नई मशीनरी खरीदने और कर्ज चुकाने में किया जाएगा.
इसके अलावा, लॉजिस्टिक्स एंड टेक्नोलॉजी प्लेयर शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज, जिसे फ्लिपकार्ट और मिराए एसेट का सपोर्ट प्राप्त है, ने इसी महीने की शुरुआत में SEBI के साथ अपने pre-IPO papers दाखिल किए थे. मंजूरी पूरी होने के बाद कंपनी फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल के संयोजन में 1,200 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है. मंजूरी लिस्ट में Asset Reconstruction Company (India) Limited भी शामिल है, जो भारत की सबसे पुरानी एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक है.