Shanti Gold IPO: GMP की चिंता छोड़ टूट पड़े निवेशक, 81 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद, इस दिन होगी लिस्टिंग
Shanti Gold International IPO ने 81 गुना ताबड़तोड़ सब्सक्रिप्शन हासिल किया है. 189 से 199 रुपये के प्राइस बैंड वाले इस इश्यू के तहत कंपनी को कुल 360.11 करोड़ रुपये जुटाने हैं. लेकिन, निवेशकों ने 20,362.91 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोलियां लगा दी हैं.
Shanti Gold IPO Final Subscription: जूलरी कंपनी शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन मंगलवार को बंद हो गया. 360.11 करोड़ के इस इश्यू को कुल 81 गुना बंपर सब्सक्रिप्शन मिला है. 2003 में स्थापित शांति गोल्ड इंटरनेशनल 22 कैरेट CZ कास्टिंग गोल्ड ज्वेलरी का निर्माण करती है. कंपनी B2B काम करती है. इसके प्रमुख ग्राहकों में जॉयअलुक्कास, ललिता ज्वेलरी मार्ट और अलुक्कास जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं. FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 1,106 करोड़ और नेट प्रॉफिट 55.8 करोड़ रहा था. पिछले तीन वित्त वर्ष से लगातार कंपनी वित्तीय मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन?
Shanti Gold ने आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने से पहले ही 54,28,800 शेयर एंकर इन्वेस्टर्स को बेचकर 108.03 करोड़ रुपये जुटा लिए थे. सभी कैटेगरी में इश्यू को सबसे ज्यादा 151.17 गुना नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने सब्सक्राइब किया है. इसके अलावा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने 117.33 गुना सब्सक्राइब किया है.
कैटेगरी | सब्सक्रिप्शन | रिजर्व शेयर | शेयर बिड | जमा रकम |
क्यूआईबी | 117.33 | 36,19,200 | 42,46,33,800 | 8,450.21 |
एनआईआई | 151.17 | 27,14,400 | 41,03,39,925 | 8,165.76 |
रिटेल | 29.73 | 63,33,600 | 18,82,88,025 | 3,746.93 |
कुल | 80.78 | 1,26,67,200 | 1,02,32,61,750 | 20,362.91 |
कितना है GMP?
Shanti Gold International IPO को निवेशकों की तरफ से मजबूत सब्सक्रिप्शन के बाद भी GMP के मोर्चे पर खास प्रदर्शन नहीं दिखा है. हालांकि, सब्सक्रिप्शन के आखिर दिन जीएमपी में हल्का सुधार हुआ है. Investorgain पर उपलब्ध लेटेस्ट डाटा के मुताबिक इसका GMP 38 रुपये है. इस तरह अपर प्राइस बैंड 199 पर करीब 20% लिस्टिंग गेन का संकेत मिलता है. हालांकि, यहां ध्यान देने वाली यह है कि GMP लिस्टिंग गेन का कोई आधिकारिक पैरामीटर नहीं है.
ब्रोकरेज ने दी थी सब्सक्रिप्शन की सलाह
10 से ज्यादा ब्रोकरेज हाउसों ने इस आईपीओ को रिव्यू किया जिनमें से 7 ने इसे ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी. ब्रोकरेज एनालिसिस में बताया गया था कि कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत है और वैल्यूएशन आकर्षक है.
कह है अलॉटमेंट और लिस्टिंग?
शांति गोल्ड इंटरनेशनल आईपीओ के तय कार्यक्रम के मुताबिक 25 से 29 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के बाद बुधवार, 30 जुलाई को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाना है. वहीं, 1 अगस्त, 2025 को BSE-NSE पर लिस्टिंग होनी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.