Shark Tank ‘स्टार’ की इस कंपनी का IPO तय! इश्यू से ₹8,500 करोड़ जुटाने की प्लानिंग, जल्द फाइल होगा DRHP
शार्क टैंक इंडिया के जज Peyush Bansal की कंपनी Lenskart को IPO लाने की शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल गई है. कंपनी 2,150 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू लाएगी और कुल आईपीओ साइज 8,500 करोड़ रुपये (लगभग $1 बिलियन) रहेगा. यह भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर-टेक स्टार्टअप आईपीओ में शामिल हो सकता है.
Lenskart Peyush Bansal IPO Planning: ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जज और मशहूर एंटरप्रेन्योर Peyush Bansal की आईवियर कंपनी Lenskart अब शेयर बाजार में उतरने जा रही है. कंपनी को 8,500 करोड़ रुपये के IPO के लिए शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल चुकी है. यह आईपीओ भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर-टेक स्टार्टअप इश्यू में से एक होगा. कंपनी की ओर से Registrar of Companies (RoC) में की गई रेगुलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक, Lenskart इस आईपीओ के तहत 2,150 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू लेकर आएगी. इसके साथ ही मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी सेकेंडरी सेल के जरिए बेचेंगे.
AGM में मिली मंजूरी, जल्द दाखिल होगा DRHP
यह प्रस्ताव 26 जुलाई को हुई कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) में पास किया गया. अब कंपनी कुछ ही दिनों में अपना DRHP दाखिल करने जा रही है. पूरी प्रक्रिया मंजूरी के बाद शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी होगी. अगर Lenskart अपने टारगेट वैल्यूएशन $10 बिलियन (85,000 करोड़ रुपये) तक पहुंचती है, तो यह Zomato, Paytm और Nykaa जैसे स्टार्टअप्स की लिस्टिंग को टक्कर दे सकती है. इस कदम को भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए एक अहम मोड़ माना जा रहा है. मनीकंट्रोल की एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, Lenskart ने अपने आईपीओ को संभालने के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल एक्सिस कैपिटल, सिटी, मार्गन स्टेनली और Avendus Capital जैसे इनवेस्टमेंट बैंकों को बतौर एडवाइजर नियुक्त किया है.
पब्लिक लिमिटेड बना ब्रांड, तेजी से आगे बढ़ रहा बिजनेस
मई 2024 में Lenskart ने खुद को “Lenskart Solutions Private Limited” से बदलकर “Lenskart Solutions Limited” कर लिया, यानी अब यह एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी बन चुकी है. 2008 में पीयूष बंसल, अमित चौधरी नेहा बंसल और सुमित कपाही द्वारा शुरू की गई कंपनी अब देश की सबसे बड़ी ओमनी-चैनल आईवियर ब्रांड बन चुकी है, जिसके पास 2,000 से अधिक फिजिकल स्टोर्स हैं.
यूनिकॉर्न से IPO तक का सफर
2019 में बना लेंसकार्ट यूनिकॉर्न, यानी $1 बिलियन वैल्यू वाली कंपनी बन गई थी. 2024 में Temasek और Fidelity से मिला $200 मिलियन का निवेश मिला था जिससे कंपनी की वैल्यूएशन $5 बिलियन हो गई थी. Fidelity ने हाल ही में वैल्यूएशन बढ़ाकर $6.1 बिलियन कर दिया.
FY24 में नुकसान, लेकिन FY25 में बेहतर उम्मीदें
FY24 में कंपनी ने 5,427 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया, लेकिन 10 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया. हालांकि, कंपनी को FY25 के अंत तक लगभग 6,415 करोड़ रुपये (लगभग $755 मिलियन) के कुल रेवेन्यू की उम्मीद है. भारत की कंज्यूमर टेक कंपनियों के लिए यह आईपीओ निवेशकों के भरोसे की परीक्षा जैसा होगा. लगातार प्रॉफिटेबिलिटी और ग्रोथ पर फोकस कर रही इंडस्ट्री के बीच, Lenskart का शेयर बाजार में प्रदर्शन सबका ध्यान खींचेगा.
ये भी पढ़ें- पतझड़ के पत्तों की तरह गिर रहा GMP, फिर भी इस IPO में रिटेल निवेशकों का भरोसा कायम; 28 जुलाई को बंद होगा इश्यू