Shree Refrigerations IPO VS Patel Chem IPO: GMP में 72% तक उछाल, जानें कहां मिल सकता है दमदार लिस्टिंग गेन
Shree Refrigerations और Patel Chem Specialities SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और इसमें निवेश का आखिरी मौका 29 जुलाई है. दोनों IPO के GMP में जबरदस्त तेजी दिख रही है जिससे शानदार लिस्टिंग गेन की उम्मीद है. दोनों के प्राइस बैंड और लॉट साइज के अनुसार रिटेल निवेशकों को लाखों रुपये तक मुनाफा मिल सकता है. जानिए किस IPO में है बेहतर रिटर्न का मौका और आपके निवेश के लिए कौन सा ऑप्शन ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है.
Shree Refrigerations IPO vs Patel Chem Specialities IPO: अगर आप IPO में निवेश करते हैं तो Shree Refrigerations SME IPO और Patel Chem Specialities SME IPO निवेश के लिए खुला है. दोनों ही IPO में 29 जुलाई तक निवेश करने का आखिरी मौका है. इन IPO के GMP में तेजी बनी हुई है और GMP के मुताबिक शानदार लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. तो चलिए आपको बताते हैं इन IPO के बारे में, साथ ही जानेंगे दोनों IPO में फायदा-नुकसान का गुणा-गणित क्या है.
Patel Chem Specialities SME IPO डिटेल
Patel Chem Specialities SME IPO 58 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है. यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 25 जुलाई 2025 को खुला था और 29 जुलाई को बंद होगा. इस IPO का अलॉटमेंट 30 जुलाई को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 1 अगस्त 2025 है. इस IPO का प्राइस बैंड 82-84 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. 1 लॉट में 1600 शेयर हैं. खुदरा निवेशकों को इसमें दांव लगाने के लिए 2,62,400 रुपये (2 लॉट, 3200 शेयर) की जरूरत है.
कैसा है GMP का हाल
Patel Chem Specialities SME IPO के GMP में तेजी बनी हुई है. investorgain.com के मुताबिक इसका GMP 45 रुपये है, जिसे अंतिम बार 27 जुलाई को 4:56 PM पर अपडेट किया गया है. यह अपने प्राइस 84 रुपये के मुकाबले 129 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 53.57 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
कितना हो सकता है मुनाफा
Patel Chem Specialities SME IPO का प्राइस बैंड 82-84 रुपये है. वहीं खुदरा निवेशकों को बोली लगाने के लिए 2,62,400 रुपये (2 लॉट, 3200 शेयर) की जरूरत है. अगर GMP के मुताबिक 45 रुपये का लिस्टिंग गेन मिलता है तो निवेशकों को 1,40,000 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
Shree Refrigerations IPO डिटेल्स
Shree Refrigerations IPO 117.33 करोड़ रुपये का है. यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 25 जुलाई 2025 को खुला था और 29 जुलाई 2025 को बंद होगा. इसका अलॉटमेंट 30 जुलाई 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 1 अगस्त 2025 है. इस IPO के लिए प्राइस बैंड 119-125 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसका लॉट साइज 1000 शेयर है, लेकिन खुदरा निवेशकों को 2 लॉट की बोली लगानी होगी. इसके लिए खुदरा निवेशकों को 2,38,000 रुपये की जरूरत है.
कहां पहुंचा GMP
Shree Refrigerations IPO का GMP काफी आकर्षक बना हुआ है. investorgain.com के मुताबिक इसका GMP 90 रुपये है जिसे 27 जुलाई को अंतिम बार 04:28 PM पर अपडेट किया गया है. यह अपने प्राइस बैंड 125 रुपये के मुकाबले 215 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 72 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: इन 3 Smallcap कंपनियों पर नहीं है कोई कर्ज, चुपचाप बढ़ा रही हैं अपना बाजार; आप भी रखें रडार पर
क्या है मुनाफे का हिसाब-किताब
Shree Refrigerations IPO का GMP 90 रुपये है, वहीं इसका प्राइस बैंड 119-125 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. खुदरा निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 2,38,000 रुपये की जरूरत है. GMP के मुताबिक अगर यह 90 रुपये प्रीमियम पर लिस्ट होता है तो निवेशकों को 1,80,000 रुपये का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
Shree Refrigerations IPO vs Patel Chem Specialities IPO: संभावित लिस्टिंग डिटेल्स
आईपीओ का नाम | Patel Chem Specialities | Shree Refrigerations |
---|---|---|
प्राइस बैंड | 82 – 84 रुपये | 119 – 125 रुपये |
लॉट साइज | 1 लॉट = 1600 शेयर | 1 लॉट = 1000 शेयर |
निवेश राशि | 2,62,400 रुपये | 2,38,000 रुपये |
जीएमपी (27 जुलाई) | 45 रुपये | 90 रुपये |
संभावित लिस्टिंग प्राइस | 129 रुपये | 215 रुपये |
लिस्टिंग गेन | 53.57 फीसदी | 72 फीसदी |
संभावित मुनाफा | 1,40,000 | 1,80,000 |
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.