Stallion India IPO के खुलते ही गोली की रफ्तार से भागा GMP, 20 से सीधे 45 रुपये पर पहुंचा

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का IPO 16 जनवरी यानी आज से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल चुका है. ग्रे मार्केट में ये जबरदस्‍त प्रदर्शन कर रहा है, इसका जीएमपी उछल गया है, ऐसे में इसकी दमदार लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं.

Stallion India IPO में बोली लगाने का मौका, 20 जनवरी तक खुला रहेगा इश्‍यू Image Credit: Canva

Stallion India Fluorochemicals Limited IPO: एयर कंडीशनर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग और फार्मा जैसे क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनी स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का IPO 16 जनवरी यानी आज से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल चुका है. ओपनिंग के साथ ही अनलिस्‍टेड मार्केट में इसके GMP में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला है. आईपीओ के ग्रे मार्केट में प्रदर्शन को देखते हुए निवेशक भी इसमें दांव लगाने में जुटे हुए हैं. इस आईपीओ में 20 जनवरी तक बोली लगाई जा सकेगी.

कितने शेयरों की है पेशकश?

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड के आईपीओ के जरिए कंपनी ₹199.45 करोड़ जुटाना चाहती है. इस आईपीओ में ₹160.73 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹38.72 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है. इसकी फेस वैल्‍यू 10 रुपये है और प्राइस बैंड 85-90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

कितने लॉट के लिए लगा सकते हैं बोली?

स्टैलियन इंडिया मेनलाइन आईपीओ में 165 शेयरों के न्यूनतम लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को कम से कम 14850 रुपये निवेश करने होंगे. आईपीओ से जुटाई रकम का उपयोग वर्किंग कैपिटल की बढ़ी हुई जरूरतों को पूरा करने, महाराष्ट्र के खालापुर में सेमीकंडक्टर और स्पेशियलिटी गैस डीबल्किंग और ब्लेंडिंग सुविधा के लिए खर्च किया जाएगा. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के मम्बट्टू में रेफ्रिजरेंट डीबल्किंग और ब्लेंडिंग सुविधा के लिए भी पैसों का इस्‍तेमाल किया जाएगा.

GMP ने लगाई तगड़ी छलांग

मार्केट ट्रैकर वेबसाइट आईपीओ वॉच के मुताबिक Stallion India IPO के जीएमपी में जबरदस्‍त उछाल आया है. 16 जनवरी को यह 45 रुपये पर पहुंच गया है. यह अभी तक इसका उच्‍चतम ग्रे मार्केट प्रीमियम है. वहीं 15 जनवरी को यह महज 20 रुपये पर था. ऐसे में आईपीओ में 53 फीसदी से ज्‍यादा का लिस्टिंग गेन मिलता दिखाई दे रहा है.

एंकर इंवेस्‍टरों से कितनी जुटाई रकम?

आईपीओ खुलने से ठीक एक दिन पहले 15 जनवरी को कंपनी ने अपने एंकर बुक के जरिए छह संस्थागत निवेशकों से ₹59.83 करोड़ हासिल किए. इस आईपीओ का अलॉटमेंट 21 जनवरी को होगा, जबकि इसकी लिस्टिंग 23 जनवरी को होने की उम्‍मीद है. यह एनएसई और बीएसई दोनों प्‍लेटफॉर्म पर लिस्‍ट होगा.

यह भी पढ़ें: Laxmi Dental IPO: 114.14 गुना का ताबड़तोड़ सब्‍सक्रिप्‍शन, कल अलॉटमेंट पर लुढ़क गया GMP

कितना है शेयरों का हिस्‍सा?

स्टैलियन इंडिया आईपीओ में 50% से अधिक शेयर योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आरक्षित हैं, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15% से और खुदरा निवेशकों के लिए प्रस्ताव का 35% रिजर्व है.

कौन है बुक लीड मैनेजर?

सारथी कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में तैनात किए गए हैं, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के रजिस्ट्रार के रूप में तैनात है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.