Crizac को मिली IPO लाने की मंजूरी, जानें- कितने हजार करोड़ का होगा इश्यू साइज
Crizac IPO: क्रिजैक ने शुरुआत में मार्च 2024 में सेबी के पास अपने IPO के लिए कागजात दाखिल किए थे. प्रस्तावित IPO पूरी तरह से प्रमोटर पिंकी अग्रवाल और मनीष अग्रवाल द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन और इश्यू साइज जान लीजिए.

Crizac IPO: स्टूडेंट्स रिक्रूटमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर क्रिजैक लिमिटेड को सेबी से इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी मिल गई है. कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी. मंगलवार को यह जानकारी बाजार रेगुलेटरी के एक अपडेट से पता चला है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, प्रस्तावित IPO पूरी तरह से प्रमोटर पिंकी अग्रवाल और मनीष अग्रवाल द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. इसमें फ्रेश इश्यू का कोई भी कंपोनेंट नहीं होगा.
कितने शेयरों की बिक्री
OFS में पिंकी अग्रवाल 841 करोड़ रुपये और मनीष अग्रवाल के 159 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल है. चूंकि यह इश्यू एक OFS है, इसलिए क्रिजैक को IPO से कोई भी कमाई नहीं होगी.
कब दाखिल किया था पेपर?
क्रिजैक ने शुरुआत में मार्च 2024 में सेबी के पास अपने IPO के लिए कागजात दाखिल किए थे. नियामक ने जुलाई में दस्तावेज लौटा दिए थे. इसके बाद, कंपनी ने नवंबर में फिर से पेपर दाखिल किए और इनिशियल शेयर-बिक्री शुरू करने की मंजूरी मांगी. अपडेट के अनुसार, सेबी ने 4 मार्च 2025 को एक ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया गया था. सेबी की भाषा में, ऑब्जर्वेशन लेटर प्राप्त करने का मतलब पब्लिक इश्यू शुरू करने की मंजूरी है.
क्या करती है कंपनी?
कोलकाता बेस्ड यह कंपनी यूके, कनाडा, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हायर एजुकेशन के लिए स्टूडेंट्स रिक्रूटमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है. पिछले तीन वर्षों मेंक्रिजैक ने अपने टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर अपने रजिस्टर्ड एजेंटों के जरिए 72 से अधिक देशों से नामांकन आवेदनों की सुविधा प्रदान की है. इसने 3.82 लाख से अधिक छात्र आवेदनों को प्रोसेस किया और 140 से अधिक वैश्विक विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग किया है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2023 के दौरान क्रिजैक का ऑपरेशनल कंसोलिडेटेड रेवेन्यू पिछले वर्ष के 263.53 करोड़ रुपये से 79.5 फीसदी बढ़कर 472.97 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) 67.76 करोड़ रुपये से 65.50 फीसदी बढ़कर 112.14 करोड़ रुपये हो गया. इक्विरस कैपिटल और आनंद राठी एडवाइजर्स इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम करेंगे.
Latest Stories

₹170000 के मुनाफे का मौका, GMP पहुंचा ₹170, कल से खुलेगा ये SME IPO, रेलवे-मेट्रो हैं क्लाइंट्स

₹790 करोड़ के दो IPO को मिली SEBI से हरी झंडी, ग्रीन एनर्जी वाला इश्यू अकेले जुटाएगा ₹700 करोड़; देखें डिटेल

Urban Company IPO का Ashika Research ने किया रिव्यू, लुभा रही मोनोपॉली, GMP दे रहा ‘लाभ’ के संकेत
