खुलने वाला है Suraksha Diagnostic का IPO, कंपनी ने तय किया ये प्राइस बैंड
अगर आप हेल्थ सेक्टर में निवेश के अवसर तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. पश्चिम बंगाल की प्रमुख डायग्नोस्टिक कंपनी Suraksha Diagnostic का IPO शुक्रवार को बाजार में दस्तक देने वाला है.
पश्चिम बंगाल की प्रमुख डायग्नोस्टिक चेन Suraksha Diagnostic Ltd. का आईपीओ बाजार में इस सप्ताह खुलने जा रहा है. निवेशक अगर हेल्थ सेक्टर में निवेश के अवसर तलाश रहे हैं तो यह आईपीओ उनके लिए एक विकल्प हो सकता है. कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 नवंबर 2024 से खुलेगा और 3 दिसंबर 2024 को बंद हो जाएगा. इस IPO का प्राइस बैंड 420 से 441 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
कंपनी इस आईपीओ के जरिए 846.25 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की योजना बना रही है. एक लॉट में 34 शेयर होंगे और इसके बाद इसी के गुणकों में बोली लगाई जा सकेगी. IPO का आवंटन 4 दिसंबर 2024 को फाइनल होगा. कंपनी के शेयर 6 दिसंबर 2024 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किए जाएंगे.
ओएफएस के जरिए होगा इश्यू
यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसमें प्रमोटर शेयरधारकों जैसे सोमनाथ चटर्जी, रितु मित्तल और सतीश कुमार वर्मा के साथ निवेशक शेयरधारक ऑर्बीमेड एशिया II मॉरीशस लिमिटेड, मुन्ना लाल केजरीवाल और संतोष कुमार केजरीवाल अपने हिस्से के 19,189,330 इक्विटी शेयर बिक्री की पेशकश करेंगे. इस IPO से जुटाई गई पूरी राशि बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगी.
कंपनी ने IPO में 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, 35% रिटेल निवेशकों के लिए और 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित रखा है. ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड और SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि KFin टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इसका रजिस्ट्रार है.
यह भी पढ़ें: Adani Group से ऑर्डर मिलने के बाद ये स्टॉक बना रॉकेट, 6 महीने में दिया 124 फीसदी का रिटर्न
क्या करती है कंपनी?
सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड की स्थापना 2005 में हुई थी. यह पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी टेस्टिंग और मेडिकल कंसल्टेंसी सेवाएं मुहैया करती है. कंपनी के पास एक केंद्रीय रेफरेंस लैब, 8 सैटेलाइट लैब और 215 ग्राहक टचपॉइंट हैं. इसमें 49 डायग्नोस्टिक सेंटर और 166 सैंपल कलेक्शन सेंटर शामिल हैं. इसका संचालन मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और मेघालय में है.
वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी की आय 219 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल 190 करोड़ रुपये थी. वहीं, प्रॉफिट 23 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में कई गुना अधिक है.
Latest Stories
₹1500 करोड़ का IPO ला रही boAt, दो साल बाद मुनाफे में लौटी कंपनी, बाजार में दिखेगा ‘ब्रांड इंडिया’ का जोर
Lenskart IPO: ₹70000 करोड़ वैल्यूएशन पर 230x P/E को लेकर उठे सवाल, जानें क्या बोले CEO पीयूष बंसल?
Orkla India IPO: पहले ही दिन मिला 78 फीसदी से ज्यादा सब्सक्रिप्शन, उल्टे पांव क्यों भाग रहा GMP?
