आज से खुला Swiggy IPO, खरीदने की मची लूट, जानें कितना हुआ सब्सक्राइब
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयर बुधवार, 6 नवंबर को बोली के लिए खुल रहे हैं. इसे 8 नवंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. अगर आप भी इसमें पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो इसका जीएमपी और प्राइस बैंड आदि चेक कर लें.

बेंगलुरु स्थित ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयर बुधवार, 6 नवंबर को बोली के लिए खुल गए हैं. निवेशक काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे, आखिरकार उनका इंतजार खत्म हो गया है. निवेशक इसे खरीदने में दिचस्पी दिखा रहे हैं. ओपनिंग के बाद से अभी तक यह आईपीओ 4 फीसदी तक सब्सक्राइब हो चुका है, वहीं रिटेल हिस्सेदारी 17 फीसदी तक बुक हो चुकी है. निवेशक 8 नवंबर तक इसे सब्सक्राइब कर पाएंगे. तो क्या यह आईपीओ फायदे का सौदा होगा या नहीं तो यहां देखें आज कैसा रहा इसका जीएमपी.
कितना है जीएमपी?
इंवेस्टरगेन के अनुसार 6 नवंबर 2024 की सुबह तक स्विगी के शेयर अपने 390 रुपये के प्राइस बैंड से 12 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. लिहाजा आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 402 रुपये होगी. यह जीएमपी पिछले 14 सत्रों की ग्रे मार्केट गतिविधियों के आधार पर तय की गई है. वर्तमान जीएमपी आईपीओ के लिस्टिंग के निचले स्तर की ओर संकेत दे रहा है क्योंकि पहले इसका जीएमपी 25 रुपये तक जा चुका है.
कितना है प्राइस बैंड?
कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 371 से 390 रुपये के बीच तय किया है. फूड डिलीवरी की दिग्गज कंपनी ने संस्थागत निवेशकों से ₹5,085.02 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी का लक्ष्य आईपीओ से ₹11,327 करोड़ जुटाना है. आईपीओ में ₹4,499 करोड़ मूल्य के शेयरों का एक नया इश्यू और ₹6,828 करोड़ की बिक्री का ऑफर (ओएफएस) शामिल है.
कब होगी लिस्टिंग?
स्विगी आईपीओ के शेयरों का आवंटन सोमवार, 11 नवंबर को किया जाएगा और कंपनी 12 नवंबर को रिफंड शुरू करेगी. रिफंड के बाद उसी दिन शेयर आवंटियों के डीमैट खाते में जमा कर दिए जाएंगे. स्विगी के शेयरों की लिस्टिंग 13 नवंबर को बीएसई और एनएसई दोनों पर होगी.
Latest Stories

Cryogenic OGS IPO: 695 गुना ताबड़तोड़ सब्सक्रिप्शन और धमाकेदार GMP, अलॉटमेंट और लिस्टिंग इस दिन

कल खुल रहा है इस SME कंपनी का IPO, यूरोप-अमेरिका को एक्सपोर्ट करती है प्रोडक्ट; GMP 25% की तेजी पर

भारत के सबसे बड़े डिपॉजिटरी NSDL का IPO बाजार में जल्द देगा दस्तक, इश्यू साइज घटा; जानें सारी डिटेल्स
