TATA ग्रुप की ये कंपनी ला रही IPO, 475.8 मिलियन शेयरों के साथ होगी एंट्री, टाटा संस OFS में बेचेंगे शेयर

टाटा ग्रुप की दिग्‍गज कंपनी टाटा कैपिटल जल्‍द ही शेयर बाजार में उतरने वाली है. वो अपना आईपीओ लेकर आ रही है. जिसमें नए शेयरों और ऑफर फॉर सेल दोनों की पेशकश होगी. इसके के लिए कंपनी ने बाजार नियामक यानी सेबी को ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है, तो कब आएगा आईपीओ चेक करें डिटेल.

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कैपिटल ला रही IPO Image Credit: money9

टाटा ग्रुप की दिग्गज NBFC कंपनी टाटा कैपिटल जल्‍द ही मार्केट में एंट्री लेने वाली है. इसके लिए कंपनी ने बाजार नियामक SEBI के पास IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल कर दिए हैं. यह IPO 475.8 मिलियन शेयरों का होगा, जिसमें से 210 मिलियन नए शेयर जारी किए जाएंगे और 265.8 मिलियन शेयर मौजूदा शेयरधारक बेचेंगे.

ये 2 कंपनियां बेचेंगी शेयर

टाटा संस ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत 230 मिलियन शेयर बेचने की योजना बना रहा है, जबकि इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन 35.8 मिलियन शेयर ऑफलोड करेगा. नए शेयरों से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. बता दें टाटा कैपिटल ने अप्रैल में गोपनीय रूप से IPO पेपर्स दाखिल किए थे और पिछले महीने सेबी से मंजूरी मिली थी. अब कंपनी ने अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा किया है, जिसके बाद पब्लिक फीडबैक और अंतिम दस्तावेज दाखिल करने की प्रक्रिया होगी.

यह भी पढ़ें: कल से खुलेगा 30 साल पुरानी कंपनी का IPO, दमदार है फाइनेंशियल, GMP भर रहा फर्राटा, 57.14% मुनाफे की उम्‍मीद

कब तक आएगा टाटा कैपिटल का IPO?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देशों के तहत, टाटा कैपिटल जैसे दिग्‍गाज NBFC को सितंबर 2025 तक शेयर बाजार में लिस्ट होना अनिवार्य होगा. इस मेगा IPO को कोटक महिंद्रा कैपिटल, बीएनपी पारिबा और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स जैसे दिग्‍गज संभाल रहे हैं. बता दें जनवरी 2024 में टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज का टाटा कैपिटल में मर्जर हो चुका है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.