दूसरे दिन भी मार्केट में धमाल मचा रहा है यह IPO, 38.49 गुना हुआ सब्सक्राइब; जानें लेटेस्ट GMP

टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की एनुअल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी 950,000 किलोग्राम है. यह अपनी सुविधा में तीन संयंत्र संचालित करती है, जो 26,079 वर्ग मीटर के क्षेत्र को कवर करते हैं. इसका कारोबार लगभग 11 देशों में फैला हुआ है.

एनआईआई कैटेगरी में 31.67 गुना सब्सक्राइब किया गया Image Credit: Canva

Technichem Organics IPO GMP: टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स आईपीओ के सब्सक्रिप्शन के लिए होड़ मची हुई है. नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को ही शाम 6:54 बजे तक इस आईपीओ को 38.49 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया. रिटेल कैटेगरी में पब्लिक इश्यू को 63.39 गुना, क्यूआईबी कैटेगरी में 0 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 31.67 गुना सब्सक्राइब किया गया. हलांकि, टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स आईपीओ 31 दिसंबर, 2024 को खुला था. ऐसे में आज हम जानेंगे कि कैसा है टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स का आईपीओ का ग्रे मार्केट में प्रदर्शन और कितना है जीएमपी.

आईपीओ डिटेल्स

  • फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर
  • प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये प्रति शेयर
  • लॉट साइज 2,000 शेयर
  • कुल इश्यू साइज 45,90,000 शेयर
  • नया इश्यू 45,90,000 शेयर
  • इश्यू से पहले शेयर होल्डिंग 1,27,31,250 शेयर
  • इश्यू के बाद शेयर होल्डिंग 1,73,21,250 शेयर
  • मार्केट मेकर हिस्सा 2,52,000 शेयर

ये भी पढ़ें- बाजार में खुलते ही इस IPO के GMP ने मारा उछाल, सब्सक्रिप्शन के लिए लगी होड़

आईपीओ टाइमलाइन

  • आईपीओ 31 दिसंबर, 2024 को खुला
  • आईपीओ 2 जनवरी, 2025 को बंद होगा
  • आईपीओ का बेसिस ऑफ अलॉटमेंट 3 जनवरी, 2025
  • रिफंड की शुरुआत 6 जनवरी, 2025
  • लिस्टिंग की तारीख 7 जनवरी, 2025
  • टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स आईपीओ 45,90,000 शेयर जारी किया है. इसमें 8,68,000 (18.91%) क्यूआईबी को, 6,52,000 (14.2%) एनआईआई को, 15,20,000 (33.12%) आरआईआई को और 12,98,000 (28.28%) एंकर निवेशकों को दिए जाएंगे.
  • निवेशक न्यूनतम 2000 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं. वहीं, टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स आईपीओ ने एंकर निवेशकों से 7.14 करोड़ रुपये जुटाए हैं. एंकर बोली की तारीख 30 दिसंबर, 2024 थी.

कितना है जीएमपी

अगर टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रदर्शन पर नजर डालें, तो यहां पर यह बेतर परफॉर्म कर रहा है. इस आईपीओ का जीएमपी 1 जनवरी 2025 को शाम 6:00 बजे 15 रुपये रहा. यानी इसके जीएमपी में 24 घंटे के अंदर कोई बदलाव नहीं आया है. 31 दिसंबर, 2024 को भी शाम 5:56 बजे टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स आईपीओ का जीएमपी 15 रुपये ही था. 55 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स एसएमई आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 70 रुपये हैं.

ये भी पढ़ें- Indo Farm IPO: देशी ट्रैक्टर कंपनी के GMP ने दिखाया दम, पहले ही दिन 1,785 फीसदी सब्सक्रिप्शन

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. यह मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.